Maha Kumbh 2025 News: महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना को लेकर विपक्ष दलों ने नेता लगातार यूपी की आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोल रहे हैं। विपक्षी नेताओं का दावा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार मौत का वास्तविक आंकड़ा छिपा रही है। योगी सरकार के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर मची भगदड़ में तीस लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 60 लोगों के घायल होने की जानकारी भी दी गई थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे के बाद एक फरवरी को अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम योगी ने प्रशासन के लोगों को सभी घायलों का समुचित इलाज करवाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने घायलों से बातचीत में कहा कि यूपी सरकार को सभी श्रद्धालुओं की चिंता है। किसी भी घायल के इलाज और अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

योगी आदित्यनाथ के बीते शनिवार को हुए SRN अस्पताल दौरे का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सीएम योगी पीड़ितों से मुलाकात करते हुए एक युवक के बेड तक पहुंचते हैं। युवक सीएम योगी आदित्यनाथ को बताता है कि वह चित्रकूट के राजापुर से है। उसके पैर में फ्रैक्चर है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ डॉक्टरों से युवक के उपचार को लेकर अपडेट लेते हैं।

महाकुंभ: तीसरा और अंतिम शाही स्नान पूरा, अब अखाड़ों के संत प्रयागराज से हो जाएंगे विदा, 2031 में फिर आएंगे

घायल युवक ने सीएम योगी से क्या कहा?

वीडियो में बेड पर लेटा हुए युवक सीएम योगी आदित्यनाथ से कहता है, “आपकी सर, व्यवस्था हमें बहुत अच्छी लगी, आपसे हमें कोई दिक्कत नहीं है। अगर जान भी चली जाती तो कोई दिक्कत नहीं थी।” इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं, “अरे, हिम्मत से काम लो।”

घायल युवक आगे कहता है, “आप कम से कम सनातन संस्कृति को आगे तो बढ़ा रहे हैं सर… आप सर, हमारे आइकॉन हैं सर…”

इसके बाद सीएम योगी एक बार फिर दोहराते हैं, “हिम्मत से काम लीजिए…”, जिसपर युवक कहता है कि सर, आप हैं तो हिम्मत है।

कुंभ में भगदड़ की घटना पर क्या बोलीं हेमा मालिनी?

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ पर बीजेपी की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बयान दिया है। हेमा मालिनी ने कहा, “हम कुंभ गए थे, हमने बहुत बढ़िया स्नान किया। यह सही है कि एक घटना हुई, लेकिन यह बहुत बड़ी घटना नहीं थी। मुझे नहीं पता कि यह कितनी बड़ी थी। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था है और सब कुछ बहुत अच्छे से किया गया है। इतने सारे लोग आ रहे हैं, इसे मैनेज करना बहुत मुश्किल है लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने फिर सरकार को घेरा?

महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर सपा प्रमुख योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार को घटना का समय पता है। उन्होंने कहा कि कल्पना करें कि अगर घटना रात 1 बजे हुई होती और एंबुलेंस 11 बजे तक आती रहीं तो मृतकों की संख्या कितनी होती। अखिलेश ने कहा कि कई श्रद्धालु पवित्र डुबकी भी नहीं लगा पाए, उन्हें वापस लौटना पड़ा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की है। अब वे कह रहे हैं कि साजिश है, जो अधिकारी कह रहे हैं कि साजिश है, उन्हें केंद्र सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।

महाकुंभ: सिर पर शिवलिंग, आस्था की डुबकी… तस्वीरों में देखें उपराष्ट्रपति धनखड़ का अलग ही अंदाज