Mahakumbh 2025: आज 45 दिवसीय महाकुंभ मेला 2025 का आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि के मौके पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। 4 बजे तक 1.32 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है। योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के अनुभव को खास बनाने के लिए उन पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। गुलाब की 20 क्विंटल पंखुड़ियों की बारिश कराई गई है।
पुष्प वर्षा के प्रभारी वी के सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं पर हर बार 20 क्विंटल पंखुड़ियों की वर्षा कराई गई और अभी तक कुल 120 क्विंटल पंखुड़ियों की बारिश कराई जा चुकी है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि पहले दौर में आठ बजे पुष्प वर्षा कराई और सभी घाटों पर 6 बार पुष्प वर्षा कराई गई है। आसमान से अपने ऊपर पखुंडियों की बारिश होते देख श्रद्धालु भी काफी खुश नजर आए और जय श्री राम, हर हर महादेव, गंगा मइया की जय-जयकार करने लगे।
आज महाकुंभ का आखिरी दिन- प्रशांत कुमार
महाकुंभ मेले के आज समापन पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, ‘आज महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान सुबह-सुबह शुरू हो गया। पूरे राज्य में श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिव मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। आज महाकुंभ का आखिरी दिन है और प्रयागराज में 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हमने सिक्योरिटी और मैनेजमेंट का अभूतपूर्व मॉडल पेश किया है। हमने क्राउड मैनेजमेंट और निगरानी के लिए वर्ल्ड क्लास टेक्नीक और एआई का इस्तेमाल किया। सभी एजेंसियों से भी हमें काफी सहयोग मिला। अयोध्या, वाराणसी और विंध्यवासिनी देवी जैसे धार्मिक स्थलों पर प्रयागराज घूमने के बाद पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी।’
सम-सामयिक- महाकुंभ में गूंज रही है शंख और मंत्रों की ध्वनि
महाकुंभ बिना किसी त्रासदी के संपन्न हुआ- डीजीपी
यूपी के डीजीपी ने आगे कहा, ‘महाकुंभ बिना किसी बड़ी त्रासदी के संपन्न हुआ। हमने रेलवे के साथ मिलकर काम किया। स्नान के दिनों में 5 लाख और अन्य दिनों में 3-4 लाख लोगों ने रेलवे सेवाओं का इस्तेमाल किया। हमें पूरा भरोसा था और जैसा कि मैंने पहले कहा, यह हमारे लिए चुनौती नहीं बल्कि अवसर है। हमारे कर्मियों ने 45 दिनों तक जमीन पर काम किया और उससे पहले दो महीने तक ट्रेनिंग ली। हमने कई उदाहरण पेश किए जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे। हमारी सुरक्षा व्यवस्था कुछ और दिनों तक बनी रहेगी। यह बेहद ही गर्व की बात है कि यह एक अच्छा एक्सपीरियंस है।” महाकुंभ से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए पढे़ं लाइव ब्लॉग