परीक्षा के दौरान कपड़े उतारकर तलाशी लिए जाने से भयभीत मध्य प्रदेश के जशपुर में स्थित एक गांव में छात्रा ने फांसी लगाकर खुद की जान ले ली। घटना बीते सोमवार (5 मार्च, 2019) की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय छात्रा ने एक मार्च को अपने भाई को बताया, ‘अगर इस तरह की घटना मेरे साथ घटी तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।’ छात्रा ने अपने भाई को यह भी बताया कि उसके स्कूल की दो लड़कियों और एक लड़के को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले जबरन पर्ची खोजने के लिए कपड़े उतारकर उनकी तलाशी ली गई। चार मार्च को छात्रा का शव बरामद किया गया।

मामला संज्ञान में आने के बाद जयपुर के कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि बुधवार तक मामले में किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है। कलेक्टर के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल और छात्रों के बयान दर्ज किए जाने की जरुरत है। एक अधिकारी के मुताबिक मगर प्रशासन बोर्ड परीक्षा के चलते छात्रों को परेशान नहीं करना चाहता है। मामले में ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार है।