कुख्यात अपराधी लोकेश बैरसिया को पुलिस कैद से छुड़ाने आए उसके साथियों ने पटई के पास पुलिस दल पर हमला कर दिया। जिसमें एक आरक्षक अशोक कुरती की मौत हो गई है। पुलिस दल कैदी लोकेश को शिवपुरी से कोर्ट की तारीख करा कर लौट रही थी तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। घटना मध्य प्रदेश के गुना शहर की है। कैदी लोकेश एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में जेल में बंद है। पुलिस को शक है कि हमलावर कैदी लोकेश के साथी हो सकते हैं और उनकी उम्र 22 से 30 वर्ष हो सकती है। इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुट गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिनाश सिंह ने बताया कि लोकेश बैरसिया का रहने वाला है और उस पर पेट्रोल पंप की लूट, हत्या और कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस मुलजिम को कोर्ट से पेशी कराकर लौट रही थी तभी लोकेश के साथियों ने मुलजिम को छुड़ाने के इरादे से पुलिस के दल पर हमला कर दिया। इस हमले में जब एक पुलिसकर्मी ने विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे मौके पर ही आरक्षक अशोक कुरती की मौत हो गई। उन्होंने कहा, हमलावर कैदी लोकेश को छुड़ाने में असफल रहे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है।

