मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने वादे के अनुरूप किसानों की कर्ज माफी को मंजूरी दे दी है। कमलनाथ कैबिनेट की शनिवार को हुई पहली बैठक में कर्ज माफी औपचारिक मंजूरी दे दी गई है। हालांकि अब योजना का फायदा 12 दिसंबर 2018 के बीच कर्ज लेने वाले किसान भी उठा सकेंगे। जबकि पहले 31 मार्च 2018 तक लोन लेने वाले किसानों को योजना में शामिल किया गया था। योजना के तहत किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्जा माफ किया गया है।
Bhopal, Madhya Pradesh: State Cabinet approves farmers loan waiver scheme. Loans of Rs. 2 lakhs taken by farmers will be waived off. Cut-off date has been set as 12 December 2018.
— ANI (@ANI) January 5, 2019
कमलनाथ सरकार द्वारा की गई कर्ज माफी का फायदा प्रदेश के 55 लाख किसानों को मिलेगा। सरकार की योजना के तहत करीब 35 लाख लघु और सीमांत किसानों को फायदा मिलेगा। योजना में उन सभी किसानों का ऋण माफ किया जाएगा, जिन्होंने सहकारी, सार्वजनिक क्षेत्र या क्षेत्रीय बैंकों से कर्ज लिया हो। बताया जा रहा है कि 22 फरवरी से किसानों के खातों में कर्ज माफी की रकम पहुंचनी शुरू हो जाएगी।
विकास खंड अधिकारी पर कर्ज माफी योजना को सफल बनाने की जिम्मेदारी होगी। किसानों से कर्ज माफी के फॉर्म 26 जनवरी से भराए जाएंगे। इसके साथ की कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51 हजार की सहयोग राशि देने की भी औपचारिक मंजूरी मिली है। पहले इस योजना में 28 हजार रुपए दिए जाते थे।
कैबिनेट मीटिंग के बाद उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि, ‘योजना के तहत किसानों का दो लाख रुपए का ऋण माफ किया गया है। अब योजना का लाभ 12 दिसंबर 2018 के बीच लोन लेने वाले किसान भी शामिल होंगे। पहले 31 मार्च, 2018 तक लोन लेने वाले किसानों को ही योजना में शामिल किया गया है’।