ग्वालियर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही का मामला सामने आया है जहाँ घाटीगाँव के पास अशोका होटल के पीछे परमाल गुर्जर के मकान में भंडारण कर रखी शराब का जखीरा पकड़ा गया है। पकड़ी गई शराब लगभग सभी नामचीन ब्रांड की है। लगभग 2000 हजार शराब की पेटियां बरामद हुईं हैं। सहायक आबकारी अधिकारी अजय शर्मा के अनुसार शराब पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 70 लाख से अधिक है। मामले में शराब को जप्ती बनाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही को जा रही है।