पांच साल से सबसे स्वच्छ शहर का खिताब पाने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सड़क पर बोतल फेंकने पर एक शख्स को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने जमकर डांट लगाई। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय भी उस वक्त अपने काफीले के साथ इसी रास्ते से गुजर रहे थे। देश के सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट में इंदौर पांच साल से पहले पायदान पर है।
यह शख्स कार से एक हाईवे से गुजर रहा था। तभी उसने कार से एक खाली बोतल सड़क पर फेंक दी। इसके पीछे ही बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी थी और उन्होंने शख्स को ऐसा करते हुए देख लिया। कैलाश विजयवर्गीय की कार ने आगे वाली गाड़ी को ओवरटेक किया। इसके बाद उन्होंने गाड़ी से उतरकर इस शख्स की खूब डांट लगाई और खाली बोतल वापस उठाकर डस्टबीन में फेंकने को कहा।
पांच बार मिला सबसे स्वच्छ शहर का खिताब
केंद्र सरकार की तरफ से हर साल एक स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है। इसमें पिछले पांच सालों से लगातार इंदौर पहले स्थान पर है। बीते साल की लिस्ट में इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर गुजरात के सूरत और तीसरे पर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को जगह मिली थी। इस सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा स्वच्छ राज्य घोषित किया गया था। इसके अलावा, वाराणसी को स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में प्रथम स्थान मिला था।
बता दें कि साल 2016 में स्वच्छ सर्वेक्षण को लॉन्च किया गया था। यह शहरों और कस्बों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने में और नागरिकों द्वारा स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में योगदान देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसका मकसद नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और शहरों को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाने की दिशा में मिलकर काम करने की तरफ जागरुक बनाना है।