मध्यप्रदेश के नीमच में सोमवार रात दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करनी पड़ी। माहौल अधिक खराब न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा इलाके में धारा 144 दी गई। यह घटना नीमच के पुरानी कचहरी इलाके की है ,जहां पर विवाद के बाद दो समुदाय में पत्थरबाजी की घटना हुई। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई और कई वाहनों में आग लगा दी गई।

बताया जा रहा है कि पूरा विवाद हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुआ। हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही थी, जिसको लेकर मुस्लिम समाज भड़क गया। मुस्लिम समुदाय का आरोप है कि जिस जगह पर हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, दरअसल वो जगह एक दरगाह की है और दरगाह की जगह पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।

नीमच के एसपी ने बताया, “दरगाह के पास हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना कर दी गई थी, जिसको लेकर विवाद हो गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने में बुलाया था, लेकिन इसी दौरान नई उम्र के लड़कों ने दरगाह के पास इकट्ठे होकर बहसबाजी शुरू कर दी और पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है, ना ही किसी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस पत्थरबाजी में सड़क पर खड़ी कुछ मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई है।”

पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि विवाद काफी पुराना है। पुरानी कचहरी में औलिया मस्जिद है और कुछ हिंदू समुदाय के लोगों ने यहां पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर दी थी। इसको लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। पुलिस ने इसी विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को थाने में बुलाया था। लेकिन शाम को विवाद वाले स्थान पर कुछ लोग एकत्रित हो गए और आरती करने लगे। इसके बाद मस्जिद में भी लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी शुरू हो गई।

बता दें कि पिछले 1 महीने में मध्यप्रदेश में कई हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। इसके पहले रामनवमी के मौके पर खरगोन में हिंसा हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। रामनवमी पर शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई थी।