अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जब सड़क पर कोई पुलिस वाला रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया हो। लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा पहला मामला सामने आया है जहां जब सड़क पर रिश्वत लेने की कला की तारीफ़ हो रही है। अब तक आपने देखा और सुना होगा कि फलां व्यक्ति रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया। लेकिन एमपी पुलिस ने रिस्वत लेने का नया तरीका ईजाद किया है जिसमें हाथ नहीं रंग पाएंगे।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस ट्रैफिक हेड कॉस्टेबल कितनी सफाई के साथ एक गाड़ी को पकड़ा और बिना किसी कार्रवाई और बिना चालान काटे एक व्यक्ति को सुविधा शुल्क लेकर छोड़ दिया। घूस लेने की इस कला के दौरान ट्रैफिक हेड कॉस्टेबल ने व्यक्ति को मुंह से एक शब्द कह बिना डिग्गी में रिस्वत रखने का इशारा दिया।
वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह इशारों-इशारों में बिना आवाज किये पैसों की मांग की और अपनी गाड़ी की डिग्गी में डालने का इशारा किया और जैसे ही रिश्वत डिग्गी में पहुंची गाड़ी को छोड़ दिया गया।। यह पहला ऐसा मामला है जब रिस्वत लेने की कला की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है।
पुलिस द्वारा रिश्वत लेने के मामले सामने आते रहते है रिश्वत लेने का नायाब तरीका इससे पहले ही किसी के दिमाग में आया होगा। लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद एमपी पुलिस की किरकिरी होना लाजमी है। जिस पुलिस काम सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकना है और कार्रवाई कराना है।वह खुद ही नियमों का उल्लंघन करते हुए कैमरे में कैद हो गए प्रश्न यह खड़ा होता है कि उनपर कार्रवाई कब होगी।

