देशभर के ज्यादातर राज्यों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है और इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती लोगों को खूब परेशान कर रही है। कई राज्य सरकारों ने कहा कि कम कोयले की वजह से बिजली संकट उत्पन्न हो रहा है। जबकि कई बीजेपी शासित राज्य दावा कर रहे हैं कि कोयले की कोई कमी नहीं है। इसी बीच मध्य प्रदेश से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदेश के कृषि मंत्री अपने जिले में बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री से शिकायत कर रहे हैं और बिजली की मांग कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल अपने फोन को स्पीकर पर करके प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ऊर्जा मंत्री से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “भाई किसानों की 4000 करोड़ की फसल पड़ी हुई है। अगर बिजली कटौती ऐसे ही जारी रही तो यह फसल बर्बाद हो जाएगी और अगर किसान निपटा, तो वह हमें निपटा देंगे। हारदा और होशंगाबाद में पहले जो 10 घंटे बिजली मिलती थी उसको ही दिलवा दो।”

इसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ठीक है मैं देखता हूं। फिर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल कह रहे हैं, “भाई आप जरा एमडी को टाइट कर दो। मैंने उससे बोला लेकिन वह लोडसेटिंग के नाम पर बहुत बिजली काट रहे हैं। आप जरा इसको देखो और हारदा और होशंगाबाद में पहले की तरह ही बिजली दिलवा दो।” इसके बाद ऊर्जा मंत्री कहते हैं ठीक है मैं देखता हूं।

बता दें कि मध्यप्रदेश के हारदा, होशंगाबाद और नर्मदापुरम में मूंग की फसल काफी काफी अधिक संख्या में होती है और किसानों की आय भी इसी पर निर्भर है। ऐसे में अगर बिजली कटौती जारी रही तो इससे किसानों को भारी नुकसान होगा और इस नुकसान का अंदाजा राज्य के कृषि मंत्री को भी है। इसीलिए वह ऊर्जा मंत्री से बिजली की आपूर्ति के लिए गुहार लगा रहे हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश में बिजली की कटौती से हाहाकार मचा हुआ है जबकि प्रदेश सरकार यह दावा करती है कि प्रदेश में कोई बिजली संकट नहीं है।