14 जनवरी को मकर सक्रांति कार्यक्रम के उपलक्ष में दशहरा मैदान पर इंदौर पुलिस द्वारा पतंग वितरण का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में पतंग वितरण के दौरान DSP ने एक बच्चे को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने का यह वाकया कैमरे में कैद हो गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में कंट्रोल रूम एस.पी. कुरैसी के साथ कई पुलिस कर्मी शामिल हुए थे। और उसी दौरान डी.एस.पी. ट्राफिक रावत को गुस्सा आ गया और फिर वह गुस्सा वहां मौजूद बच्चे पर उतर गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद DSP के इस बर्ताव की जमकर आलोचना हो रही है। कानून के रखवाले पुलिस के अधिकारी द्वारा खाकी का रौब छोटे बच्चे पर दिखाए जाने के इस वीडियो पर लोग लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश: डीएसपी ने बच्चे को मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद DSP के इस बर्ताव की जमकर आलोचना हो रही है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
इंदौर (मध्य प्रदेश)
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा इंदौर समाचार (Indore News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-01-2017 at 19:15 IST