इंदौर पुलिस ने एक 16 वर्षीय नाबालिग से करीब 16 महीने तक बलात्कार करने के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में पचास वर्षीय कैटरिंग कॉंट्रेक्टर, कानून की पढ़ाई कर रहा उसका बेटा और चार अन्य लोग शामिल है। पीड़ित परिवार द्वारा मामले की सूचना देने के बाद एक 16 वर्षीय युवक सहित सभी दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है।
मार्च 2018 में तब कक्षा 9 में पढ़ रही 15 वर्षीय नाबालिग को मां की मृत्यु के चलते बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। पढ़ाई के वक्त पीड़ित स्कूल के हॉस्टल में ही रहा करती थी। स्कूल छोड़ने के बाद नाबालिग ने अपनी छोटी बहन के साथ पिता के साथ रहना शुरू कर दिया, जो रिहायशी इमारतों में चौकीदारी का काम करते हैं। इस दौरान जब पीड़िता के पिता घर से बाहर थे तब पड़ोस के कैटरिंग कॉंट्रेक्टर ने उसे घर पर आकर बच्चों की देखभाल करने का काम करने का ऑफर दिया। आरोपी ने इसके बदले में उसे पैसे देने की बात कही। यहां बता दें कि नाबालिग पीड़िता की पहचान की सुरक्षा चलते यहां आरोपियों का नाम नहीं बताया जा सकता है।
पीड़िता जब बच्चों की देखरेख के लिए उसके घर जाने लगी तब आरोपी ने उसे मोबाइल पर अश्लील फिल्में दिखाईं और कई बार बलात्कार किया। कानून की पढ़ाई कर रहे उसके 23 वर्षीय बेटे ने भी उसका यौन शोषण शुरू कर दिया। नाबालिग को धमकी दी गई कि उसने किसी को कुछ बताया तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
कुछ सप्ताह बाद पीड़िता ने मुख्य आरोपी के 16 वर्षीय भतीजे से मोबाइल उधार लिया ताकि अपने उस दोस्त से मदद मांग सके जो स्कूल के दिनों में उसके साथ पढ़ता था। मगर 16 वर्षीय लड़का भी उसका बलात्कार करने लगा। आरोप लगाया कि पीड़िता के स्कूल के दोस्त से नाजायज संबंध हैं और वह इसकी जानकारी उसके पिता को दे देगा। मामले की जानकारी जब पड़ोस के दो युवाओं को लगी तो उन्होंने भी यौन उत्पीड़न किया।
बाद में पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने पिता को दी, जिन्होंने पुलिस में शिकायत की। जानकारी के मुताबिक सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने बीते शनिवार (20 जुलाई, 2019) को गिरफ्तार कर लिया। तुकोगंज पुलिस स्टेशन की इंचार्ज तहजीब काजी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मे एक पचास वर्षीय शख्स शामिल है। उसके बेटे और भतीजे को भी गिरफ्तार किया गया है।