मध्य प्रदेश के सतना में अस्पताल कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है जहाँ यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामला राजेंद्र नगर का है जहाँ खुले शारदा नर्सिंग होम में अस्पताल के एक कर्मचारी राजा खान के साथ मारपीट की गई है। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की मामले की रिपोर्ट कर्मचारी ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। हमलावर कौन थे और क्या कारण था मारपीट का यह अब तक अज्ञात है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जहाँ अब CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर आरोपियों की पहचान कर कार्यवाही की बात कर रही है।