मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सांसद भागीरथ प्रसाद की आईपीएस बेटी का तबादला कर दिया गया है। माना जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता के चलते ट्रांसफर किया गया है। बीते दिनों कांग्रेस ने सांसद की बेटी की शिकायत चुनाव आयोग से की थी।राजगढ़ में एसपी के पद पर तैनात सिमाला प्रसाद का स्थानांतरण कर दिया गया है। सिमाला की जगह प्रशांत खरे को चार्ज दिया गया है। कुछ दिनों पहले ही भिंड से बीजेपी सांसद भागीरथ प्रसाद की बेटी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन यात्रा की एक तस्वीर ट्वीट कर दी थी। जिसके बाद वह कांग्रेस के निशाने पर आ गईं। सिमाला के तबादले की मांग चुनाव आयोग से कांग्रेस ने की थी। जिसके चलते उनका ट्रांसफर कर दिया गया। सिमाला प्रसाद की नई तैनाती पीएचक्यू में की गई है।

कांग्रेस ने सिमाला पर सरकारी पद पर रहते हुए जन आशिर्वाद यात्रा को समर्थन देने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कर तबादले की मांग की थी। एमपी कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि एसपी होते हुए सिमाला प्रसाद सीएम शिवराज चौहान के लिए प्रचार कर रही हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनावी पारा धीरे धीरे चढ़ रहा है। राज्य में 11 दिसंबर को मतगणना होनी है। यहां विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं। इनमें 35 सीट अनुसूचित जाति और 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुल पांच करोड़ तीन लाख 34 हजार दो सौ साठ मतदाता हैं।

इस चुनाव को आम चुनाव 2019 से पहले सेमीफाइनल की तरफ देखा जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान के लिए किसानों के आंदोलन, एससी-एसटी एक्ट का मुद्दा मुश्किलें खड़ी कर सकता है। वहीं चुनाव आयोग की तारीखों के बाद आए कई सर्वे में शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर दिखाई पड़ी है।