मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सेल्समैन अपनी फर्राटेदार अंग्रेजी की बदौलत 50 लाख रुपये की नकदी और ज्वेलरी लूटकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में उसकी हरकतें कैद हुई हैं लेकिन अभी भी पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाई है। मामला जबलपुर के सबसे व्यस्त कहे जाने वाले इलाके नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट्स अपार्टमेंट का है जहां एक सिन्धी परिवार रहता है। बिजनेसमैन दिनेश अशानी की पत्नी पूजा अशानी और उनका बेटा घर पर थे तभी एक युवक किताबों का सेल्स मैन बनकर आया। सेल्समैन ने फर्राटेदार इंग्लिश बोलकर उन्हें प्रभावित कर लिया। इसके बाद पूजा ने उसे घर के अन्दर बुला लिया। घर के अन्दर दाखिल होते ही युवक ने पूजा की कनपटी पर पिस्टल अड़ा दिया और डरा-धमकाकर चंद मिनटों में करीब 50 लाख रूपए की ज्वेलरी और नकदी लूट कर फरार हो गया।

वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे का चेहरा कैद हो गया। उसमें उसका चेहरा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार यह घटना 27 जनवरी (शुक्रवार) के दिन के 12 बजकर 44 मिनट की है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से आस-पास के लोग दहशत में हैं। इतनी बड़ी लूट को जिस सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया, वह काफी चौंकानेवाला है। पहली नजर में ऐसा जाहिर होता है कि लूटरे को किसी बात का खौफ नहीं था। सीसीटीवी फुटेज में भी उसके चेहरे पर जल्दबाजी या भय नहीं दिख रहा है।

पुलिस भी इस घटना में एक से ज्यादा लोगों का हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि पीड़ित परिवार से सेल्स मैन के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि बुक सेलर बनकर आये युवक ने ही लूट की घटना को अंजाम दिया है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से फोटो निकाल कर सभी थानों को पहुंचा दिया गया है ताकि लुटेरे की धर-पकड़ की जा सके।

पुलिस सोशल मीडिया का भी सहारा लेकर लुटेरे की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस ने लुटेरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की है ताकि वह पुलिस की गिरफ्त से ज्यादा दूर तक भाग न पाए। बहरहाल, पुलिस ने घटना में शामिल किसी सक्रिय गिरोह की ओर भी अपनी जांच तेज कर दी है जो घर में सूनेपन का फायदा उठा कर लूट को अंजाम दे फरार हो जाता है।