सीएम योगी के मॉडल की मुरीद हुईं बीजेपी नेता उमा भारती ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को घेर लिया। उन्होंने राज्य सरकार को नसीहत देते हुए योगी सरकार का मॉडल लागू करने की बात कही है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने लाउडस्पीकर को लेकर नई गाइडलाईन जारी की है, जिसकी उमा भारती ने काफी तारीफ की और मध्य प्रदेश में भी इसे लागू करने की नसीहत दी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई गाइडलाइ जारी करते हुए कहा कि सभी को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। इसके लिए माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उस साउंड सिस्टम की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर ना जाए। यूपी सरकार के इस फैसले का उमा भारती ने स्वागत किया। साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि एमपी में भी ऐसा ही कुछ कानून लागू होना चाहिए।

इस संबंध में उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए लिया गया नीतिगत निर्णय अभिनंदनीय है। दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, बारातों के डीजे या किसी भी जुलूस के शोर का एक समय तय हो और आवाज की सीमित सीमा तय हो तभी हम स्वस्थ समाज की रचना में योगदान दे पाएंगे। तीसरा ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी इस प्रकार का कदम उठाना चाहिए।

अब देखना यह होगा कि एमपी की शिवराज सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब यूपी के किसी निर्णय को देखकर एमपी में भी वैसा ही कानून लागू किया गया हो। इससे पहले, बुल्डोजर और लव जिहाद के खिलाफ लाया गया- धर्म स्वतंत्र अधिनियम भी लागू किया जा चुका है।