पुणे स्थित सिम्बायसिस फाउंडेशन ने आज घोषणा की कि उसने मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा क्षेत्र में पहला कदम रखते हुए इंदौर में 120 करोड़ रुपए के शुरुआती निवेश से व्यावहारिक विज्ञान विश्वविद्यालय खोला है।
सिम्बायसिस फाउंडेशन की उपाध्यक्ष डॉ. स्वाति मजूमदार ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने इंदौर में सिम्बायसिस यूनिवर्सिटी आॅफ ऐप्लाइड साइंसेज की स्थापना में पहले चरण में 120 करोड़ रुपए का निवेश किया है। हम अगले चरण में इसमें 100 करोड़ रुपए का निवेश और करेंंगे।’’

उन्होंने दावा किया कि सिम्बायसिस युनिवर्सिटी आॅफ एप्लाइड साइंसेज कौशल विकास के क्षेत्र में अपनी तरह का पहला भारतीय विश्वविद्यालय है। स्वाति ने बताया कि इस विश्वविद्यालय में अगस्त से पहला सत्र शुरू होगा। पहले सत्र में आॅटोमोबाइल, उत्पादन, भवन निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी, खुदरा कारोबार और बैंकिंग के विषयों पर आधारित अलग..अलग पाठ्यक्रमों में 360 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। उन्होेंने बताया कि सिम्बायसिस यूनिवर्सिटी आॅफ ऐप्लाइड साइंसेज के विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिये भारत के करीब 20 प्रमुख औद्योगिक समूहों और जर्मनी के 12 विश्वविद्यालयों के साथ गठजोड़ किया गया है। स्वाति ने बताया कि इंदौर में विश्वविद्यालय खोलने के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी शिक्षा नीति के तहत सिम्बायसिस फाउंडेशन को रियायती दर पर 25 एकड़ जमीन आवंटित की, जबकि इससे सटी पांच एकड़ भूमि संस्थान ने एक निजी व्यक्ति से बाजार मूल्य पर खरीदी।