मध्य प्रदेश के  इंदौर में उपद्रवी तत्वों की एक कारोबारी के घर में आग लगाने की कोशिश सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के हाई लिंक सिटी की है। विशाल काला पाउडर कलर बनाने का कारोबार करते हैं। मंगलवार (27 दिसंबर) को रात के वक्त विशाल लाला के घर एक व्यक्ति कपड़े से मुंह बांधकर पहुंचा। अज्ञात व्यक्ति ने कारोबारी के घर के अंदर पहले केरोसीन या पेट्रोल जैसा कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और उसमें आग लगा दी। ये पूरी घटना कारोबारी के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

कहा जा रहा है कि व्यवसायी विशाल लाला के घर में आग लगाने का प्रायास वहां के रहने वाले एक गुंडे ने किया। चूंकि बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था इसलिए उसका चेहरा सीसीटीवी में नहीं आ सका। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग लगाने वाला व्यक्ति आराम से वहां आता है फिर थोड़ी देर आसपास देखने के बाद व्यवसायी के घर के बहार रखे कपड़े पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर उसमें आग लगाता है।

आग लगाने वाला व्यक्ति जलते हुए कपड़े को कारोबारी के घर के अंदर फेंकते हुए देखा जा सकता है। कारोबारी के घर में उनकी गाड़ियां खड़ी थीं। आग लगाने वाला व्यक्ति जलते हुए कपड़े को गाड़ियों पर ही फेंकना चाहता है ताकि वो आग पकड़ लें जिससे उसे काबू करना मुश्किल हो जाए। बदमाश द्वारा लगायी गयी आग बरामदे में खड़े दोपहिया वाहन के पास पहुंची ही थी कि कारोबारी के घर वालों को आग लगने की भनक लग गई। घरवालों ने पानी डालकर आग को फैलने से रोक दिया।

अाग लगाने की कोशिश के बाद बदमाश आराम से मौके से फरार हो गया। फ़िलहाल सीसीटीवी के आधार पर एरोड्रम पुलिस व्यक्ति की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं की है।

(कीर्ति राजेश चौरसिया की रिपोर्ट)