मध्य प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवरों से परेशान एक व्यक्ति ने सूर्यदेव के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया है।
नई दुनिया की खबर के अनुसार, 20 मई को पहली बार शाजापुर जिले का तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था। गर्मी से आमजन के साथ जीव-जंतु प्रभावित हुए। पौधे भी तीखी धूप से झूलस गए। इन्हें साक्ष्य बताकर शाजापुर निवासी शिवपाल सिंह ने “भगवान सूर्यनारायण निवासी ब्रह्मांड” के खिलाफ कोतवाली पुलिस को शिकायत कर दी।
Read more: गुजरात में भीषण गर्मी से पिघल गई सड़कें, राहगीरों के चिपक गए पैर, देखें VIDEO
आमतौर पर शिकायती आवेदन लेने में आनाकानी करने वाली पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया। हालांकि अब पुलिस प्राकृतिक घटना बताकर मामला बंद करने की बात कह रही है।
आवेदन में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 154 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करने की मांग भी की गई। मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर शिवपाल का शिकायती पत्र वायरल हो गया है।