मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। हेमंत कटारे वही विधायक हैं जिन्होंने भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की छात्रा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। तब पुलिस ने पत्रकारिता की इस छात्रा को गिरफ्तार किया था। पर अब भोपाल पुलिस ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ ही रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। ब्लैकमेलिंग के इस केस में यू टर्न कई लोगों का हैरान कर रहा है। बता दें कि 24 जनवरी की शाम को भोपाल पुलिस ने पत्रकारिता की एक छात्रा को 5 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तब हेमंत कटारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवती उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही है और दो करोड़ रुपये न देने पर उसने एक वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। समझौता 25 लाख रुपये में हो गया है।पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले की जांच की और बुधवार की शाम को तय स्थान पर कटारे ने युवती को बुलाया और पांच लाख की रकम दी, तभी पुलिस ने उस युवती को गिरफ्तार कर लिया।
Bhopal: FIR in a rape case registered against Congress MLA Hemant Katare. Earlier Police had registered an FIR by Katare against the alleged victim who Katare claimed was blackmailing him #madhyapradesh
— ANI (@ANI) February 2, 2018
पुलिस ने जब इस केस की आगे जांच की तो इस मामले में हेमंत कटारे के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया गया है। युवती का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें वह कटारे पर कई संगीन आरोप लगा रही थी। 25 जनवरी को उसी लड़की का दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कटारे से कह रही है, “देखो, तुम्हें मैंने सबक सिखा दिया, अब मैं तुम से माफी मांगती हूं।” बता दें कि हेमंत कटारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. सत्यदेव कटारे के पुत्र हैं। सत्यदेव कटारे के निधन के बाद अटेर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुआ था जहां उन्हें जीत मिली थी।
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने तब मामले को तफ्तीश से बताते हुए कहा था, “आरोपी छात्रा मुझसे एक पत्रकार के तौर पर मिली थी और मेरी उससे सार्वजनिक स्थानों पर कुल तीन दफा मुलाकात हुयी थी। बाद में उसने बातों को घुमा-फिराकर एक वीडियो वायरल कर दिया जिसमें मुझ पर गंभीर आरोप लगाये। इसके बाद छात्रा का साथी विक्रमजीत सिंह दलाल के रूप में मुझसे मिला और ब्लैकमेल करते हुए मुझसे दो करोड़ रुपये की मांग की। छात्रा से सीधे बात कर उसे 25 लाख रुपये की रकम पर सहमत कर पुलिस को पांच लाख रुपये के नोटों के नम्बर दर्ज कराकर मैंने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार करवा दिया।”