जानवरों के आतंक के किस्से आए दिन सामने आते रहते हैं। केरल के कई जिले आवारा कुत्तों से परेशान है। ठीक उसकी तरह मध्य प्रदेश का एक जिला इन दिनों सांड से परेशान है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सांड़ो का आंतक फैला हुआ है। सांडों के आतंक से लोग परेशान है। सांड ने जिले में रहने वाले एक शख्स पर हमला कर दिया। सांड ने शख्स को अपने सींग में फंसाकर जमीन पर पटक किया। यह खौफनाक नजारा कैमरे में कैद हो गया है। उस शख्स की पहचान जिले के बदरवास कस्बे में रहने वाले जगदीश अग्रवाल के रूप में हुई है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अग्रवाल घर के बाहर सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान उनके पीछे एक सांड खड़ा हो गया। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि सांड उनके पीछे खड़ा हुआ है। अचानक से सांड उन्हें पीछे से सींग के बल पर उठाता है और नीचे पटक देता है। सांड द्वारा अचानक हुए हमले से बचने का वक्त भी उन्हें नहीं मिला। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सांड द्वारा शख्स पर किया गया हमला इतना जोरदार था कि वह कुछ समय तक उठ ही नहीं पाए और उसकी तरह बीच सड़क पर बैठे रहे।

आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने उन्हें सहारा देकर उठाया और गाड़ी में बैठकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनके सिर पर चोट लगी है। इसके अलावा उनका एक हाथ भी फ्रेक्चर हो गया है। गौरतलब है कि सांड के आतंक से क्षेत्र के लोग बहुत परेशान है।