किसी व्यक्ति के मर जाने के बाद परिवार तो परिवार साथ ही उनसे जुड़े कई लोग दुखी होते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो कि दुख जताने के बजाए जलती चिता के साथ सेल्फी लेते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले का है जहां पर भाजपा नेता के पति द्वारा जलती चिता के साथ सेल्फी ली गई है। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसके बाद से ही भाजपा नेता के पति लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग भाजपा नेता द्वारा की गई इस करतूत पर हंस रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
आपको बता दें कि अनूपपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के पति घनश्याम तंवर को किसी परिचित के मरने की खबर मिली जिसके बाद वह शमशान घाट पर उस व्यक्ति के दाह-संस्कार के लिए पहुंचे। जहां पर लोग मरने वाले व्यक्ति के लिए रो रहे थे और अपना दुख जाहिर कर रहे थे वहीं पर भाजपा नेता के पति घनश्याम तंवर अपना दुख जाहिर करने के बजाए सेल्फी लेते हुए नजर आए। घनश्याम तंवर की सोशल मीडिया पर दाह-संस्कार के साथ ली गई इस फोटो के वायरल होने के बाद कोई उनकी हंसी उड़ा रहा है तो कोई उनकी आलोचना कर रहा है।
सुनने में आया है कि भाजपा नेता के पति घनश्याम तंवर को सेल्फी लेने का बहुत शौक है। वह जहां भी जाते है वहां पर एक सेल्फी जरुर लेते है। ऐसा ही उन्होंने यहां भी किया लेकिन वह भूल गए कि वह किसी के यहां खुशी के मौके पर नहीं दुख के मौके पर पहुंचे है। सेल्फी लेते हुए कई लोगों को देखा गया है जो कि अजीबो-गरीब हरकतें करते है लेकिन जलती चिता के साथ सेल्फी लेने का नया फॉर्मूला घनश्याम जी ने बना दिया है। कहते है शौक बड़ी चीज होती है, यह सिर्फ सुना था लेकिन साबित घनश्याम जी ने कर दिया।
