उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या कर दी गई। मासूम की हत्या के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। अलीगढ़ की घटना के बाद प्रदेश के ही हमीरपुर में एक 11 साल की मासूम से गैंगरेप हुआ। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। दिल दहला देने वाले इन दोनों मामलों में रविवार (9 जून, 2019) को इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना जुड़ गई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात दुकान से गुटका खरीदने गई आठ वर्षीय एक बच्ची से बलात्कार किया गया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बच्ची का शव उसी के घर के पास नाले में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने रविवार सुबह मासूम का शव बरामद किया।
मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्ची संग दुष्कर्म किया गया है। घटना घोंटने से उसकी मौत हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में बच्ची संग बलात्कार की पुष्टि हुई है और गल घोंटने से उसकी मौत हुई है। पूरी रिपोर्ट का अभी इंतजार है।’ पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि एक आरोपी की पहचान की गई, पुलिस की कई टीमें उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी हैं।
भोपाल जोन के पुलिस महानिरीक्षक योगेश देशमुख ने बताया कि शनिवार रात बच्ची के गायब होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने उसे रात भर ढूंढा। लेकिन बच्ची का शव आज सुबह करीब पांच बजे मिला। उन्होंने कहा कि बच्ची के परिजन का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर ठोस कार्रवाई नहीं की। उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हमने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची के परिजनों के मुताबिक, ‘बच्ची शनिवार रात पास की ही दुकान से गुटका खरीदने के लिए गई थी। बहुत देर तक जब वह वापस नहीं आई तो पुलिस में मामले सूचना दी गई।’