कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोगों के तानों से आहत होकर लोग कोई गलत कदम उठा लेते हैं जिनसे उनकी जान पर बन आती है। ऐसा ही ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिला। लोगों के तानों से आहत होकर एक युवक वहां रेलवे की ओएचई लाइन पर चढ़ गया। पुलिस द्वारा पांच घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद युवक को लाइन से नीचे उतरा गया। युवक की पहचान धर्मेंद्र धाकड़ के रूप में हुई है। धर्मेंद्र मुरैना का रहने वाला है। धर्मेंद्र द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक वह बी.एस.ए पास है। कई जगह नौकरी की तलाश में घूमने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिल पाई।
जब उसे कहीं काम नहीं मिला तो उसने ग्वालियर की एक फ्लैक्स की दुकान में नौकरी करनी शुरु कर दी। वहां पर कई लोग अनपढ़ थे जो कि धर्मेंद्र का पढ़े-लिखे होने का मज़ाक उड़ाते थे। वे धर्मेंद्र से कहते थे कि पढ़े-लिखे होने के बावजूद तुझे हम अनपढ़ों के साथ काम करना पड़ रहा है। ऐसी पढ़ाई भी किस काम की जो तुझे हम अनपढ़ों के जैसा बना रही है और तुझसे अच्छे तो हम अनपढ़ ही हैं। रोज-रोज अपने साथ काम करने वालों के ताने सुनने के बाद उसने दुकान मालिक से इस बारे में कहना चाहा लेकिन उसके सहकर्मियों ने उसपर चोरी का आरोप लगा दिया।
इससे आहत होकर धर्मेंद्र शुक्रवार की सुबह ग्वालियर के सिंधिया नगर के पास रेलवे ट्रेक की ओएचई लाइन पर चढ़कर हंगामा करने लगा। जैसे ही इस मामले की जानकारी आर.पी.एफ को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस को वहां देखकर धर्मेंद्र ज्यादा भड़क गया और वह बहुत हंगामा करने लगा। धर्मेंद्र चिल्ला-चिल्लाकर कलेक्टर और एस.पी को बुलाने की मांग करने लगा। धर्मेंद्र जिस लाइन पर चढ़ा था वहां से रेल ग्वालियर से भोपाल की तरफ रवाना होती है। धर्मेंद्र के लाइन पर चढ़े होने की वजह से वहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को अधिकारियों को बीच में ही रुकवाना पड़ा। काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस धर्मेंद्र को नीचे उतारने में कामयाब हुई। फिलहाल पुलिस ने धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
