दुनिया में आए दिन अजीबोगरीब खबरें निकलती रहती हैं। इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं। कोई इसे अंधविश्वास बताता है तो कोई इसे विज्ञान से जोड़ता है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ऐसी ही एक घटना हुई तो लोग श्रद्धाभक्ति में डूब गए।
जिले के पोहरी नगर इलाके में सोमवार को एक पेड़ से अचानक जलधारा निकलनी शुरू हो गई। कुछ लोगों ने इसे देखा तो अन्य लोगों को बताया। देखते ही देखते वहां भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोग इसे गंगा मां का आशीर्वाद समझ कर ‘जय हो गंगा मैया की’ बोलकर पूजा करने लगे।
तमाम लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए पहुंचने लगे। अब हालत यह है कि लोग इस जलधारा को पेड़ से निकलती गंगा मानकर पूरे श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि यह साक्षात गंगाजल हैं। जो भी वहां पहुंच रहा है, वह हाथ जोड़कर पूजा करने के बाद इसका जलपान कर रहा है।
दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि यह गंगा जल नहीं है, बल्कि पेड़ के नीचे से कोई पाइपलाइन गई है, वह जड़ों के बढ़ने से टूट गई है और उसका पानी लीक होकर बाहर निकल रहा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सीवेज लाइन क्षतिग्रस्त होने से उसका गंदा पानी निकल रहा है। स्नेहल पटेल@Patel18snehal नाम की एक यूजर ने लिखा, “जहां दिमाग सोचना बंद कर दे वहां भगवान अचूक प्रकट होते है और जहां कोई व्यक्ति समझना बंद कर दे वहां भूत अक्सर प्रकट होते हैं।”
एसएसपी@SSP2805 नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “मामा जी को यहां मां गंगा के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू करवा देना चाहिए, भले ही 1-2% वैट बढ़ाना पड़ जाए।” कई लोगों ने कहा कि अभी हिंदू संगठन के लोग नहीं पहुंचे हैं। वे पहुंचेंगे तो यह काम शुरू हो जाएगा। अनिल अरोरा@annimpex नाम के यूजर ने लिखा, “अंधविश्वास हमारे देश की धरोहर है, और पोलिटिकल लोगों के लिए तुरुप का पत्ता।”
नीरज रावत@neer_rawat1008 ने कहा, “इसी पाखंड की वजह से पहले हम अंग्रेजो के और अब राजनीति के गुलाम होते जा रहे है।” अश्मिन अग्रवाल@AshminAggarwal ने कहा, “गंगा मईया का अपमान, नहीं सहेगा भक्तिस्तान।”