शादी में होने वाली फिजूलखर्ची और अपने पुराने रीति-रिवाज को कायम रखने के लिए मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक अनोखा कदम उठाया गया। जहां एक ओर शादियों में लाखों-करोड़ों रुपए फूंकें जा रहे हैं तो वहीं सिवनी के शख्स ने इन सबसे अलग बिना किसी महंगी साज सज्जा और शोरगुल के बैलगाड़ी में अपने बेटे की बारात निकाली। जिसके बाद अब यह शादी क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है। लोग परिवार की तारीफ भी कर रहे हैं।
बैलगाड़ी में निकली बारात: मामला सिवनी जिले का बताया जा रहा है, जहां सादगी भरी एक अनोखी बारात देखने को मिली। इस बारात को देखने के लिए लोगों का तांता लगा गया क्योंकि बरघाट के छपारा गांव के सोनवाने परिवार ने बिना किसी महंगी सजावट और शोरगुल के बैलगाड़ी में अपने बेटे की बारात निकाली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार के लोग बारात को बैलगाड़ी से ही 7 किलोमीटर दूर लड़की के गांव लालपुर तक लेकर गए।
National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: दिनभर के बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
शादियों में फिजूलखर्ची रोकने की अपील: बता दें कि इस समय शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में शादी-बारातों की सजावट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होती है। जिसमें लाखों-करोड़ों रुपए खर्च होते है। इसके मद्देनजर सोनवाने परिवार ने अपने बेटे की शादी सादगी से कर लोगों से शादियों में फिजूलखर्ची रोकने की अपील की है।
हो रही है तारीफ: फिलहाल, सोनवाने परिवार द्वारा उठाए गए इस अनोखे कदम की तारीफ हर कोई तारीफ कर रहा है। लोगों के बीच इस अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है। सोनवाने परिवार की माने तो ऐसी बारात निकालने के पीछे का मकसद पुरानी रीति रिवाज और अपनी परंपरा को जिंदा रखना है।