मध्य प्रदेश के शहडोल में स्वच्छता के नाम पर एक शिक्षक ने ऐसी अजीब हरकत की है, जिसके कारण उसे निलंबित होना पड़ गया। 10 साल की एक छात्रा की गंदी ड्रेस देखकर शिक्षक ने उसके कपड़े उतरवाए और फिर उसे धोया। जब कपड़े सूखे तो लड़की ने पहने। हालांकि, कपड़े सूखने में 2 घंटे लग गए, जिस वजह से उसे इस दौरान कपड़ों के बिना ही रहना पड़ा। जब यह मामला सामने आया तो शिक्षक के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया गया और जांच के आदेश दिए गए हैं।

शुक्रवार को शहडोल जिले के बड़ा कला गांव में हुई इस घटना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई। इस फोटो में पांचवीं कक्षा की छात्रा अपने अंडरगारमेंट्स में नजर आ रही थी और शिक्षक श्रवण कुमार त्रिपाठी उसके कपड़े धो रहे हैं। इस दौरान स्कूल में और बच्चे भी नजर आ रहे हैं।

कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि छात्रा को उसकी ड्रेस सूखने तक करीब दो घंटे तक उसी स्थिति में बैठना पड़ा। आदिवासी मामलों के विभाग द्वारा संचालित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में त्रिपाठी एक शिक्षक हैं।

एक अधिकारी के मुताबिक, त्रिपाठी ने टीचर्स के वॉट्सएप ग्रुप पर खुद को “स्वच्छता मित्र” बताते यह फोटो साझा की। इसके बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे ग्रामीण आक्रोश में आ गए।

मध्य प्रदेश के आदिवासी कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने पीटीआई को बताया कि घटना की तस्वीरों के बारे में पता चलने के बाद त्रिपाठी को शनिवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि लड़की की गंदी ड्रेस देखने के बाद, शिक्षक ने कथित तौर पर उसे अन्य छात्रों के सामने कपड़ें उतारने के लिए कहा और फिर खुद उसकी ड्रेस धो डाली। सिन्हा ने कहा कि उन्होंने घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं।