मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छतरपुर के खजुराहो दौरे के दौरान ठंडी चाय परोसना एक अधिकारी को महंगा पड़ गया। इसके लिए उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, सीएम खजुराहो हवाई अड्डे पर ट्रांजिट के लिए थोड़ी देर रुके थे। इस दौरान उनके नाशते की जिम्मेदारी राकेश कंहुआ के पास थी, जिसमें चाय का स्तर खराब बताया जा रहा है। इस वजह से उन्हें यह नोटिस भेज गया है। नोटिस का जवाब अधिकारी को तीन दिन में देना होगा वरना उनके खिलाफ प्रशासन एक्शन लेगा।

राजनगर के अनुविभागीय दंडाधिकारी की ओर से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कंहुआ को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में कहा गया कि सोमवार (11 जुलाई, 2022) को मुख्यमंत्री खजुराहो हवाई अड्डे पर ट्रांजिट विजिट पर थे, इस दौरान उन्हें नाशता उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अधिकारी की थी, लेकिन इस वक्त मुख्यमंत्री को जो चाय दी गई उसका स्तर सही नहीं था और वो ठंडी थी। इस वजह से जिला प्रशासन के सामने अशोभनीय स्थिति पैदा हो गई और प्रोटोकॉल के अनुपालन पर भी सवाल खड़े हुए हैं।

नोटिस का जवाब अधिकारी को तीन दिन में देने के निर्देश हैं अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो कदाचार के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में कहा गया कि इस घटना से लगता है कि वीवीआईपी की व्यवस्था में कोताही बरती जा रही है, जिस वजह से यह स्थिति बनी, जो प्रोटोकॉल के प्रावधानों के विपरीत होने के कारण कदाचार की श्रेणी में आता है।

मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा यहां आए थे। विष्णु दत्त ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खजुराहो एयरपोर्ट में स्पाइस जेट की फ्लाइट जो कि अभी हफ्ते में 2 दिन चलती थी अब उसे 4 दिन कर दिया गया है। वहीं, इंडिगो की फ्लाइट भी खजुराहो के लिए जल्द अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।

वहीं, रेलवे कनेक्टिविटी को लेकर विष्णु दत्त ने कहा कि खजुराहो से बनारस के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन संचालित की जाएगी, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण टूरिस्ट डेस्टीनेशन है।