मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बड़ोरा गांव के पास तेज रफ्तार एक कार के पेड़ से टकराने से चार बारातियों की मौत हो गई। मरने वालों में दूल्हे का भाई भी शामिल है। बैतूल बाजार पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह नैन ने बुधवार को बताया कि जिले के बड़ोरा ग्राम में सोमवार और मंगलवार के बीच की रात आयोजित विवाह समारोह में सारनी के पाथाखेड़ा से दूल्हे की बारात आई थी।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विजेंद्र कौशिक (24), संजय धोटे (35), मुकेश रघुवंशी (24) और ओमप्रकाश धोटे (29) के रूप में की गई है। नैन ने बताया कि तीन बाराती और दूल्हे का भाई विजेंद्र किसी बात को लेकर विवाह समारोह का खाना छोड़ कर खाना खाने ढाबे पर गए थे और वापस आते समय उनकी तेज रफ्तार नई कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चारों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।