नोटबंदी के बाद काले धन को सफेद करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पुलिस ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होशंगाबाद तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार से 43 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए हैं। कार पर प्रेसिडेंट, एंटी करप्शन सोसायटी का नेम प्लेट लगा हुआ था। इसके साथ ही पुलिस ने कार से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक शख्स का नाम राहुल चेलानी है जो इटारसी का रहने वाला है। राहुल चेलानी रियल एस्टेट में काम करता है। वह सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला क्राइम पेट्रोल सीरियल में काम करता है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है कि ये पैसे किसके हैं और कहां ले जाए जा रहे थे। पुलिस को शक है कि ये लोग पुराने नोटों को मोटे कमीशन पर बदलवाने के लिए कहीं जा रहे थे लेकिन बीच में ही पुलिस का शिकार हो गए।

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से कमीशन पर 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदलने का खेल पूरे देश भर में जारी है। जगह-जगह से पुलिस और आय कर विभाग के अधिकारी छापेमारी कर इस गोरखधंधे में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं। कल ही बिहार के गया में चलती ट्रेन में तीन बैग में 35 लाख रुपये बरामद किए गए थए। ये सभी 500 के पुराने नोट थे।

आज भी चेन्नई में आयकर विभाग के अधिकारियों ने दो बिजनेसमैन के ठिकानों पर से 90 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं। इनमें से 70 करोड़ रुपये नए नोट हैं। बाकी पु्राने नोट हैं। आय कर विभाग के अधिकारियों ने ये बरामदगी आठ ठिकानों पर छापेमारी के बाद की है। करेंसी के अलावा अधिकारियों ने 100 किलो सोना भी जब्त किया है।

गौरतलब है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की कई टीमें देशभर में छापेमारी कर रही हैं। विभाग ने बताया कि 6 दिसंबर तक 130 करोड़ रुपए की नकदी और ज्‍वेलरी जब्‍त की जा चुकी है। इसके अलावा 2000 करोड़ की बेनामी संपत्ति की बात भी करदाताओं ने कबूली है। छापेमारी में पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की नई नकदी पकड़ी गयी है।

(कीर्ति राजेश चौरसिया के सौजन्य से)