मध्यप्रदेश के देवास से एक पुलिसवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी बीच सड़क पर तलवार से केक काट रहा है। इतना ही नहीं पुलिसकर्मी ने अपना जन्मदिन ढ़ोल और नगाड़े बजकर मनाया और कोरोना नियमों की जमकर धज्जियांभी उड़ाई। जानकारी लगने के बाद इंदौर के अफसरों ने गंभीरता दिखाई और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए देवास एसपी को पत्र लिखा है।
‘दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के राम नगर की है। यहां रहने वाले सिपाही सचिन चौहान का मंगलवार को जन्मदिन था। इस मौके पर चौहान के कई दोस्त इकट्ठा हुए और सब ने जश्न मनाया। वीडियो में दिख रहा है कि सिपाही के हाथ में तलवार है और वह उसी से केक काट रहे हैं। इस दौरान ढोल और नगाड़े भी बज रहे हैं। यह सब देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई नहीं आया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बुधवार को पुलिस अफसरों के संज्ञान में आया। ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पुणे से आया था। जहां कुछ लोगों ने तलवार से केक काटा था जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
मामला 5 अक्टूबर का है। बालाजी चौक पर आरोपी एकत्र हुए और वहां तलवार से केक काटा। जन्मदिन स्वप्निकल पोतभरे का था। इस केक कटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुईं। इस मामले के पिंपरी चिंचवाड पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने संज्ञान में लिया और 18 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज हुई।