मध्यप्रदेश के जबलपुर के एक विधायक ने एक ऐसा कदम उठाया कि हर कोई तारीफ कर रहा है। कहानी यह है कि विधायक के पास जब जनता की समस्याएं पहुंची तो वह भावुक हो गए और जमीन खरीदने का एक बड़ा फैसला ले लिया। विधायक ने 50 लाख का लोन लिया और एक एकड़ जमीन खरीदी और उसे अस्पताल बनाने के लिए दान में दिया। यह काम जबलपुर की सिहोरा विधानसभा के बीजेपी विधायक संतोष बरकड़े ने किया है। हालांकि वह खुद एक छोटे से घर में रहते हैं।
विधायक ने क्यों लिया यह फैसला?
न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक जब विधायक से पूछा गया कि वह यह फैसला क्यों ले रहे हैं तो विधायक ने बताया कि उनके इलाके में लोगों को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है, काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। विधायक ने बताया कि खासकर गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था।
बतौर विधायक उन्होंने कहा कि मेरे पास प्राथिमिकी स्वास्थ्य केंद्र बनवाने की राशि थी लेकिन अस्पताल बनाने के लिए जमीन नहीं मिल रही थी। विधायक ने कहा,”मैंने जब यह स्थिति देखी तो लोन लेने का फैसला किया और जमीन के लिए दान दे दिया, अब अस्पताल का काम शुरू हो चुका है।”
जबलपुर की सिहोरा विधानसभा से विधायक खुद के छोटे से कमरे में रहते हैं। लेकिन अस्पताल बनाने के लिए वह यह बड़ा कदम उठा चुके हैं। विधायक के मुताबिक उनके इलाके में 60 प्रतिशत से ज्यादा आदिवासी लोग रहते हैं। जिन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गर्भवती महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है। इसलिए विधायक ने यह कदम उठाया है।