पिछले दिनों आईएसआई जासूसी रैकेट में गिरफ्तार हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को लेकर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। इसमें मुख्यरुप से बीजेपी आईटी सेल के संयोजक ध्रुव सक्सेना और सतना से बलराम सहित कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। इस पूरे प्रकरण में बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव अमित भटनागर ने इसके विरोध में वैलेंटाइन डे के दिन एक अनोखा प्रदर्शन किया है। इसमें उन्होंने बीजेपी-आईएसआई के अनैतिक संबंधों का अमंगल परिणाम दर्शाकर विवाह कराया है। जिसका कन्यादान आरएसएस ने किया। इस दौरान अमित भटनागर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में अनोखा प्रदर्शन कर एक विवाह संपन्न कराया है। इस विवाह का नाम ‘एक विवाह ऐसा भी’ दिया गया। विवाह में आईएसआई को दूल्हा बनाया गया, जबकि बीजेपी को दूल्हन बनाया गया। इस विवाह में कन्या दान आरएसएस ने विधि विधान से किया।

‘एक विवाह ऐसा भी’ के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किया गया निमंत्रण पत्र

विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। उनका कहना था कि बीजेपी और आईएसआई के संबंध काफी पुराने हैं और हाल ही में ध्रुव सक्सेना की गिरफ्तारी ने सबकुछ सार्वजनिक कर दिया है। हमने इस अनूठे विवाह के जरिए जनता के बीच इस अनैतिक संबंधों को पति-पत्नि का नाम दिया है। आप नेता ने कहा कि बीजेपी पैसों को लेकर देश बेचना चाहती है। इसलिए वो जासूसी करा रही है। ऐसे देशद्रोहियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होनें शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस विरोध प्रदर्शन को नाकाम करने की काफी कोशिश की गई, लेकिन शिवराज सरकार ये भली भांति समझ लें कि हम कांग्रेस की तरह डरने वालों में से नहीं है। जब भी देश विरोधी घटनाएं होंगी आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करेगी।