मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। मंत्रियों के शपथ लेने के पांच दिनों बाद विभागों का बंटवारा किया गया है। अगर विभागों पर नजर डालें तो सबसे अहम गृह मंत्रालय खुद सीएम मोहन यादव ने अपने पास रखा है। वहीं सांसद से विधायक बने कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन का जिम्मा सौंप दिया गया है। इसी तरह प्रह्लाद पटेल को पंचायत और ग्रामीण विकास का मंत्रालय दिया गया है।

इसी कड़ी में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को वित्त और दूसरे उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा जैसा अहम विभाग दिया गया है। बड़ी बात ये है कि सीएम ने अपने पास एक नहीं कई विभाग रखे हैं। उनके पास सामान्य प्रशासन, जेल, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, खनिज साधन, लोक सेवा प्रबंधन जैसे कई विभाग रहने वाले हैं। इसके ऊपर जिन विभागों के लिए कोई मंत्री नियुक्त नहीं किया गया है, उन मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी सीएम के पास ही रहने वाली है।

यहां देखिए सभी मंत्री और उनके विभाग की लिस्ट

मंत्रीविभाग
राकेश सिंहलोक निर्माण विभाग
करण सिंहवर्मा राजस्व
उदय प्रताप सिंहपरिवहन, स्कूल शिक्षा
संपतिया उइकेलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
तुलसीराम सिलावटजल संसाधन
एंदल सिंह कंसानाकिसान कल्याण और कृषि विकास
निर्मला भूरियामहिला और बाल विकास
गोविंद सिंह राजपूतखाद नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण
विश्वास सारंगखेल और युवा कल्याण सहकारिता
नारायण सिंह कुशवाहासामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण
नागर सिंह चौहानवन पर्यावरण, अनुसूचित जाति कल्याण
प्रद्युम्न सिंहऊर्जा
राकेश शुक्लानवीन एव नवकरणीय ऊर्जा
चेतन कश्यपसूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम
इंदर सिंह परमारउच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार
कृष्णा गौरपिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमंतू और अर्ध घुमंतु कल्याण
धर्मेंद्र सिंह लोधीसंस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व
दिलीप जायसवालकुटीर और ग्राम उद्योग
गौतम टेटवालतकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार
लखन पटेलपशुपालन एवं डेयरी
नारायण सिंह पवारमछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास
नरेंद्र शिवाजी पटेललोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
प्रतिमा बागरीनगरीय विकास एवं आवास
दिलीप अहिरवारवन पर्यावरण
राधा सिंहपंचायत एवं ग्रामीण विकास
कुंवर विजय शाहजनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन
कैलाश विजयवर्गीयनगरीय विकास और आवास संसदीय कार्य मंत्री
प्रहलाद पटेलपंचायत और ग्रामीण विकास श्रम मंत्रालय

मध्य प्रदेश के इस बार के चुनावी नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की। पार्टी को दो तिहाई से भी बड़ा बहुमत मिला और उनकी झोली में 163 सीटें गईं। वहीं कांग्रेस को इस बार सिर्फ 66 सीटों से संतोष करना पड़ा।