मध्य प्रदेश में गणेश प्रतिमा के विसर्जन से पहले एक युवक डांस करते-करते अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इससे खुशी के माहौल में मातम छा गया। पहले तो लोगों ने समझा कि शायद वह थक गया है, लेकिन बाद में पता चला कि वह दम तोड़ चुका है। घटना के वक्त वह एक लड़की के साथ नागिन डांस कर रहा था। अचानक हुई घटना से लोग सकते में आ गए। इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
कई दिन से चल रही थी पूजा : घटना सिवनी जिले के कटिया गांव की है। यहां पर कई दिनों से गणेश पूजा चल रही थी। शनिवार को प्रतिमा का विसर्जन होना था। मौके पर काफी लोग जुटे थे और डीजे की धुन पर नाच गा रहे थे। इसी दौरान एक युवक लड़की के साथ नागिन डांस करने लगा। उसको देखने के लिए काफी लोग उसको घेरे हुए थे। इसी दौरान अचानक वह युवक नाचते-नाचते सिर के बल जमीन पर गिर पड़ा। कुछ देर तक अचेत रहने के बाद उसकी मौत हो गई।
National Hindi News 15 September 2019 LIVE Updates: देश और दुनिया के खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खुशी के माहौल में सन्नाटा पसरा : लोगों को लगता है कि वह डांस के कारण थक गया है इसलिए गिर गया है लेकिन असलियत जानने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है। एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश हुई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। गणेश प्रतिमा विसर्जन का पर्व मातम में बदल गया। युवक की अचानक हुई मौत से हर तरफ सन्नाट पसर गया। मृतक युवक की पहचान गुरुचरण ठाकुर के रूप में हुई है।
डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज को बताई वजह : बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज की वजह से युवक की मौत होने की बात कही है। गुरुचरण के घरवालों ने इस घटना की पुलिस से कोई शिकायत नहीं की, इसलिए पुलिस ने इस मामले में कोई केस भी दर्ज नहीं किया है। हालांकि घटना के बाद से लोगों में पूजा में अपशकुन होने की बात कही जा रही है।

