Madhya Pradesh Congress Government: मध्य प्रदेश मे कांग्रेस सरकार को विधायकों की खरीद-फरोख्त डर सता रहा है। भविष्य में ऐसी किसी भी आशंका को देखेते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने विधायकों और मंत्रियों पर इंटेलिजेंस के जरिए कड़ी नजर रख रहे हैं। न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, चाहे वह मंत्री हो या विधायक सभी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यही नहीं वह किनसे मिल रहे हैं, किन-किन लोगों से फोन पर बात कर रहे हैं और कितनी देर तक बात कर रहे हैं यह सभी जानकारियों को एकत्रित किया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि जासूसी के लिए इंटेलिजेंस का सहारा लिया गया है।
दरअसल कमलनाथ सरकार को डर सता रहा है कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी कभी भी विधायकों की खरीद फरोख्त कर सरकार गिरा सकती है। ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लि ही संभवत: यह कदम उठाया गया है। मालूम हो कि चुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी के हौंसले काफी बुलंद हैं। बीजेपी नेता कई मौकों पर कह चुके हैं कि मध्य प्रदेश ज्यादा दिनों तक टिकी नहीं रहेगी। हालांकि कांग्रेस की तरफ से कई बार कहा जा चुका है कि उनके विधायक एकजूट हैं कभी ऐसी स्थिति पैदा नहीं होगी।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में राज्य में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। 230 सीटों मे से कांग्रेस के खाते में 109 तो बीजेपी के खाते में 114 सीटें गईं। लेकिन इसके बाद कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी के 2, समाजवादी पार्टी के एक और चार निर्दलीय विधायकों की मदद से सत्ता हासिल कर ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 29 में से 28 सीटें जीतने के बाद अब जिस तरह के हालात राज्य में नजर आ रहे हैं उससे राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं और कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।