मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) लगाने वाले डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डीएम) को मंत्री ने सम्मानित किया और खुद माला भी पहनाई। राज्य के हेल्थ मिनिस्टर तुलसी सिलावत ने डीएम शंशाक मिश्रा की कार्रवाई पर उन्हें और उनकी टीम में शामिल लोगों की सराहना भी की। उज्जैन में डीएम को पुरस्कृत करने के बाद उन्होंने कहा मैं डीएम साहब और उनकी टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए धन्यवाद देता हूं।

यह मामला गुरुवार का है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने बहादुरगंज के कालेकर मांगलिक परिसर स्थित एक फैक्टरी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने भारी मात्रा में मिलावटी घी और केमिकल को बरामद किया। शंशाक मिश्रा ने फैक्टरी के मालिक कीर्ति कालेकर (41) के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की। जिसके बाद उन्हें पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।

बता दें कि छापेमारी में कुल 45 किलोग्राम का मिलावटी घी, 450 किलो वनस्पति घी, 57 किलो केमिकल और 4 लीटर शुद्ध घी की खुशबू वाला एसेंस बरामद किया गया है। वहीं खाद्य विभाग अधिकारियों ने डीएम को बताया कि इससे पहले 2015 में भी कालेकर की फैक्टरी में छापेमारी की गई थी तब वहां से भारी मात्रा में नकली घी जब्त किया गया था।

मालूम हो कि पिछले हफ्ते ही कमलनाथ सरकार ने जिला और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जो भी लोग दूध, डेयरी उत्पाद और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत एक्शन लिया जाए। बताया जा रहा है कि राज्य में पहली बार मिलावटखोरी करने वाले किसी शख्स पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।