पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लिखी किताब पर बनी फिल्म The Accidental Prime Minister को मध्य प्रदेश में बैन करने की खबरों का कांग्रेस ने खंडन किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को बैन करने का फैसला नहीं किया है। बीजेपी महाझूठ फैला रही है। बता दें कि शुक्रवार दोपहर खबरें आई थीं कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस फिल्म को राज्य में बैन लगा सकती है। हालांकि, फिल्म के कंटेंट को लेकर कांग्रेस सवाल जरूर उठा रही है।

ट्रेलर लॉन्च होने के बाद ही बवाल : गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। इस फिल्म में एक्टर अनुपम खेर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म पूर्व पीएम के मीडिया एडवाइजर की इसी नाम की किताब पर बनी है। किताब के लेखक संजय बारू का रोल अक्षय खन्ना कर रहे हैं। महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस की ओर से पहले भी फिल्म को लेकर आपत्ति जताई गई है। उनका दावा है कि पहले फिल्म उन्हें दिखाई जाए, कुछ आपत्तिजनक नहीं होगा तो ही उसे रिलीज किया जाएगा।

11 जनवरी को हो रही रिलीज : कांग्रेस प्रवक्ताओं की ओर से पहले ही इस फिल्म को बीजेपी का प्रोपेगैंडा बताया जा रहा है। कांग्रेस का दावा है कि 2019 चुनाव से पहले माहौल बनाने के लिए इस फिल्म को लाया जा रहा है। फिल्म को 11 जनवरी को रिलीज करने की तैयारी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता सैय्यद जफर का कहना है कि उन्होंने इस मामले में फिल्म के डायरेक्टर को पत्र लिखा है। हम इस फिल्म के नाम और ट्रेलर में दिखाए गए सीन का विरोध करते हैं। हम रिलीज से पहले इस फिल्म को देखना चाहते हैं, जिसके बाद तय किया जाएगा कि यह फिल्म मध्यप्रदेश में रिलीज होगी या नहीं। उधर, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन ने कांग्रेस के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि फिल्म बनाने की आजादी को नहीं रोका जा सकता।

मनमोहन ने नहीं दिया जवाब : इस बीच, शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान जब पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मीडिया कर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इधर अनुपम खेर ने कहा है- ‘‘उनके (कांग्रेस) के नेता पर फिल्म बनी है. उन्हें खुश होना चाहिए। आपको भीड़ भेजनी चाहिए फिल्म देखने के लिए, क्योंकि डायलॉग हैं उसमें जैसे कि मैं देश को बेचूंगा? जिससे लगता है कि कितने महान हैं मनमोहन सिंह जी’’