मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रविवार को इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर लात-घूंसे चले। कई कार्यकर्ताओं को चोटें आने की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री चौहान रविवार को जनआशीर्वाद यात्रा लेकर इंदौर पहुंचे। इस दौरान उनका जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया गया, कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत के लिए मंच बनाए थे। यह यात्रा इंदौर के विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी। विधायक उषा ठाकुर के क्षेत्र में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा थे, तभी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंच से उषा ठाकुर अपनी बात कह रही थीं, उसी दौरान एक अन्य कार्यकर्ता दूसरे नेता की तख्ती लेकर पहुंच गया। इस पर दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं में विवाद हुआ, लात-घूंसे चले। इसमें दो से ज्यादा कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
बता दें कि 2 दिन पहले ही राज्य के जिला छतरपुर में अफसरों ने पीएम और सीएम की तस्वीरों के पैम्फलेट बांटे थे, जिसके बाद फिर सरकार घेरे में आई। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है, फिर भी छतरपुर जिले में शनिवार को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की बैठक हुई और सरकारी योजनाओं का प्रचार किया गया। इस मौके पर बांटे गए साहित्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के पैम्फलेट भी थे। सागर के संभागायुक्त मनोहर दुबे ने दो अफसरों को पद से हटाकर संभागीय मुख्यालय में संलग्न कर दिया है।
सोशल मीडिया पर पैम्फलेट की तस्वीरें वायरल हुई थीं। ये पैम्फलेट शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सुपरवाइजरों की बैठक के दौरान बांटे गए थे। इन पैम्फलेट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें हैं और योजनाओं का ब्यौरा है। इस तरह की सामग्री का वितरण आचार संहिता का उल्लंघन माना गया। इस मामले पर जिलाधिकारी द्वारा भेज गई रिपोर्ट के आधार पर रविवार को संभागायुक्त दुबे ने जिला महिला सशक्तीकरण अधिकारी उदल सिंह व महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन को संभागीय मुख्यालय में संलग्न करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]