मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक डॉक्टर पर आरोप है कि उसने अपने नौकर की हत्या कर शव के 500 से ज्यादा टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी ने एसिड से शव के टुकड़ों को जलाने का भी प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के घर से काफी मात्रा में बॉडी पार्ट्स बरामद किए गए हैं।

बता दें कि मामला होशंगाबाद के आनंदनगर इलाके का है। यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील मंत्री सरकारी अस्पताल में कार्यरत है। सुनील को नौकर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने डॉक्टर के घर से एसिड की बोतल और चार आरियां बरामद की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर को शव के टुकड़ों को गलाते वक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया। एडिशनल एसपी राजेश खाखा के अनुसार शव के 500 से ज्यादा टुकड़े किए गए थे। वह इन टुकड़ों को बर्तनों में डालकर गलाने की कोशिश कर रहा था।

नौकर से हुआ था विवाद- बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर के नौकर की पत्नी से अवैध संबंध थे। जिसकी जानकारी नौकर को हुई तो डॉक्टर और नौकर बीच विवाद हो गया। जिसके बाद नौकर की हत्या की गई।

ऐसे की नौकर की हत्या- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर ने नौकर वीरू की हत्या करने से पहले नींद का इंजेक्शन लगाया था। इसके बाद आरोपी डॉक्टर ने नौकर को बाथरुम में ले जाकर पहले उसकी गला रेतकर हत्या की और फिर उसके शरीर के 500 से भी ज्यादा छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए। इन टुकड़ों को नष्ट करने के लिए आरोपी एसिड का इस्तेमाल कर रहा था।

ऐसे हुआ खुलासा- बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर के घर से दुर्गंध आने की शिकायत पड़ोसियों ने पुलिस से की थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या का खुलासा किया। पुलिस ने शव के टुकड़े और हत्या में इस्तेमाल हुए औजार और एसिड बरामद कर लिए हैं।