मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नगर पालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बीपीएल चौराहे पर जिला सहकारी बैंक के सामने की बताई जा रही है, जहां बाईक सवार बदमाशों ने बंधवार को गोली मार दी। वारदात के बाद हमलावर अपनी बुलेट मौके पर छोड़ के भाग गया। घटना के बाद से उनके समर्थकों में खासा रोष है। तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। मामले में शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस सरकार के आते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं, लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगा। इस मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि इसमें किसी बड़ी एजेंसी से जांच करवाने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घटना का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। यह उनका आंतरिक मामला है।
बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद शाम को जिला सहकारी बैंक के बाहर खड़े थे। तभी बुलेट सवार बदमाश ने पास आकर उनके सिर पर गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले हमलावर वहां से अपनी बुलेट छोड़ भाग निकला। माना जा रहा है कि बदमाश पेशेवर शूटर हो सकता है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तत्काल अस्पताल पंहुचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। हत्या की खबर फैलते ही अस्पताल के बाहर प्रहलाद समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री कमलनाथ से कड़ी कार्यवाई की मांग की है।
इस मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि मृतक के बेटे ने स्वयं एफआईआर में आरोपी का नाम दर्ज कराया है। इसलिए इसमें किसी बड़ी एजेंसी से जांच करवाने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घटना का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। यह उनका आंतरिक मामला है।
शिवराज ने कहा, ‘हमारी सरकार के समय क़ानून व्यवस्था पर हर समय उंगलियां उठाने वाली कांग्रेस अब उन्ही उँगलियों को होंठो पर रख चुप-चाप बैठ गई है।’ बताया जा रहा है कि हमलावर प्रहलाद बंधवार का करीबी था, जिसपर हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स के करीब आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं।
शिवराज सिंह चौहान आज मृतक प्रहलाद के परिवार से मिलने उनके घर जायेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट में दी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं, लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगा। बीजेपी नेता की हत्या के मामले में पुलिस क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है। सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला के अनुसार आसपास के जिलों की सीमा सील कर संदिग्ध की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।