Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार को पुलिस को एक कबाड़ की दुकान पर 12 से 15 बम के खोल मिले हैं। इसके बाद बम डिस्पोजल टीम और इंडियन आर्मी की टीम को बुलाया गया है। इनमें से कुछ के जिंदा बम होने की बात भी सामने आ रही है। विस्फोटक मिलने के बाद घर समेत पूरे एरिया को सील कर दिया गया है और उस कबाड़ की दुकान पर आने-जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खंजनपुर से सटे मुर्गी चौक इलाके में नईम कबाड़ी का गोडाउन है। 15 अगस्त के साथ ही सीएम के 12 अगस्त को भैंसदेही के दौरे के चलते पुलिस अलर्ट पर है। उन्होंने यह भी कहा कि रोजाना की जांच के बाद यह खोल बरामद किए गए हैं। यह आकार में कुछ रॉकेट के जैसे दिखाई देते हैं और इन पर प्रैक्टिस लिखा हुआ था।
12 से 15 बम के खोल बरामद हुए
एएसपी कमला जोशी ने बताया कि लगभग 12 से 15 खोल बरामद हुए हैं। इनमें से कुछ के सक्रिय होने का भी शक है। उन्होंने बताया कि इसके बाद हमने नर्मदापुरम से बम डिस्पोजल टीम और आमला स्टेशन से वायुसेना की टीम को बुला लिया है। एहतियात के तौर पर हमने कबाड़ की दुकान और आसपास के घरों को खाली करवा दिया है। अधिकारी ने बताया कि जांच करने के बाद ही इन खोल के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इनको कैसे नष्ट किया जाए, यह भी जांच के बाद में ही पता चल पाएगा।
‘ममता दीदी’ की राह पर चली एमपी की मोहन सरकार, CBI को लेकर बड़ा आदेश जारी
दो बोरियों में बंद थे खोल
कबाड़ की दुकान चलाने वाले नइम कुरैशी ने बताया कि खोल दो बोरियों में थे। इनको शरह के इंदिरा गांधी वार्ड के वसीम और शाहरुख नाम के दो लोगों ने उन्हें बेचा और यह भी दावा किया कि इनमें लोहे के टुकड़ों के अलावा कुछ नहीं है। कुरैशी ने बताया कि मैंने पहले भी इन दोनों से सामान खरीदा था। मुझे इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि इनमें बम के खोल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुरैशी के बेटे अकीब को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अकीब भी कबाड़ी का ही काम करता है।