मध्य प्रदेश के एक कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक को राष्ट्रद्रोही बताकर खूब बवाल काटा। नौबत ऐसी आ गई थी कि प्रोफेसर को उनके पैर पकड़कर माफी मांगनी पड़ी। हालांकि, उस दौरान कुछ अन्य शिक्षकों व छात्रों ने उन्हें वैसा करने पर रोका। पर नाराज होकर वह बोले- नहीं, मैं तो पढ़ाने का अपराध करता हूं। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उनका वीडियो भी बना लिया था, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
@ChanchleshVyas के हैंडल से ट्वीट हुआ यह वीडियो मंदसौर के पीजी कॉलेज का है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एबीवीपी के छात्र बुधवार (26 सितंबर) को कॉलेज में घूम-घूम कर नारेबाजी कर रहे थे। वे जोर-जोर से भारत माता की जय चिल्ला रहे थे। वहीं, प्रोफेसर दिनेश गुप्ता एक क्लास में अकाउंट्स की क्लास ले रहे थे।
https://twitter.com/ChanchleshVyas/status/1045152188526354433
क्लास के बाहर हल्ला होने पर प्रोफेसर ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को रोका, जिस पर वे बुरी तरह भड़क उठे। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रद्रोही कह दिया और बवाल काटने लगे। यही नहीं, उन लोगों ने प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर कराने की धमकी भी दी। तभी उन्हीं में से एक एबीवीपी कार्यकर्ता ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा।
शिक्षा के मंदिर में बेशर्मी की हदें पार होते देख प्रोफेसर झल्ला उठे। वीडियो क्लिप के अनुसार, अचानक से उन कार्यकर्ताओं से बोले- खड़े हो जाओ लाइन से…। फिर वह उनके पास जा-जाकर जबरन पैर छूकर माफी मांगने लगे। बोले- मैं पढ़ाने का अपराध करता हूं। हालांकि, उस दौरान कई लोगों ने उन्हें रोका और समझाया।
घटना के बाद प्रोफेसर ने स्थानीय मीडिया को बताया, “वे मुझे देशद्रोही बता रहे थे। मैं क्या करता? वे मेरे खिलाफ शिकायत देना चाहते थे। वे छात्र नहीं हैं और वे क्लास में भी नहीं आते हैं।” वहीं, एबीवीपी के जिला संयोजक पवन शर्मा बोले- सर ने जो किया, मुझे वह बुरा लगा। हमने उन्हें रोका भी था, पर वह नहीं माने। बाद में हम लोगों ने उनसे माफी भी मांगी थी।
उधर, कॉलेज में एबीवीपी के अध्यक्ष राधे गोस्वामी का कहना है कि इस मामले में प्रोफेसर की गलती है। उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, लिहाजा उन्होंने सबके पैर पकड़कर माफी मांगी।