कानपुर। पुलिस वालों का काम जहां आम लोगों की सहायता और सुरक्षा करना है, ऐसे में उत्तर प्रदेश के कानून का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला है। यूपी के कानपुर में एक दरोगा जी शराब के नशे में इतने धुत्त थे कि आम लोगों को उनकी मदद करनी पड़ रही थी।
कानपुर के एक ऑनड्यूटी दारोगा रामकिशोर सिंह की शराब के नशे में झूमती तस्वीरें आपको भी यह सोचने पर मजबूर कर देंगी कि यूपी की पुलिस किस तरह जुर्म का नाश करेगी। उनकी यह वीडियो बुधवार से खबरों में है और सोशल मीडिया पर जमकर चल रही है।
Read More: Video: गुजरात की सड़क पर घूमते दिखे 8 शेर, लोगों में दहशत
वीडियो में दिखा कि आस पास के लोग इस पुलिसवाले को उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दरामकिशोर जी को नशा इस हद तक है कि वो कीचड़ में ही जा गिरते हैं। कोर्ट परिसर के पास लहराती चाल से चल रहे इस पुलिस वाले ने अपनी वर्दी का भी लिहाज नहीं किया। राह चलते लोग ही उन्हें पुलिस थाने पहुंचाकर आए।
देखें वीडियो-
#WATCH #CaughOnCam Drunken policeman creates a scene in Kanpur (UP), refuses help offered by the public.https://t.co/1CGFgAZyTT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 13, 2016