उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक साथ दो साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं। ऑनलाइन ठगी में जहां एक महिला के खाते से 40 हजार रुपए उड़ा लिए गए तो वहीं एक युवक को बैंक कर्मचारी के नाम से 60 हजार रुपए का चूना लगा दिया गया। वहीं इस मामले को पुलिस ने भी सीधे सीधे साइबर सेल के हवाले कर दिया गया है।
पैसे वापस देने के नाम पर ठगीः घटना लखनऊ के जानकीपुरम की है जहां सोमवार को जाह्नवी नामक एक महिला ने ऑनलाइन मूवी के चार टिकट बुक किए थे। महिला के अनुसार 30 मार्च को उन्होंने इवनिंग शो के चार टिकट बुक किए थे। निर्धारित अवधि में टिकट को कैंसिल के बाद पैसे वापस करने के लिए मूवी वेबसाइट से संपर्क भी किया था पर वहां से कोई जवाब नहीं मिला था। इसके बाद जाह्नवी को एक फेक कस्टमर केयर का कॉल आया और पैसे वापस करने के लिए उनसे उनके डेबिट कार्ड की डिटेल्स मांगी गई। महिला ने बताया कि इसके बाद उनके खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए गए। उन्हें जब एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की है। महिला ने यह भी बताया कि उसने कई बार उस नंबर पर कॉल भी किया पर वह मोबाइल नंबर ऑफ जा रहा है।
National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
फेक बैंक कर्मचारी बनकर ठगाः वहीं पुलिस ने एक और ठगी के मामले का खुलासा किया है। इस बार ऑनलाइन ठगी का शिकार लखनऊ के रघुवंश कुमार सिंह हुए। सिंह ने बताया कि रविवार को उन्हें एक कॉल आया था जिसमें एक युवक ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर उनका डेबिट कार्ड का डिटेल्स मांगी थी। उन्होंने कहा कि डिटेल्स देने के बाद उनके खाते से 60 हजार रुपयों की चोरी हो गई। सिंह ने यह भी कहा कि ठगों ने उनके पैसों को ऑनलाइन खरीदारी के लिए इस्तेमाल किया है। वहीं जैसे ही सिंह को ठगी का पता लगा तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। जांच कर रहे साइबर इंस्पेक्टर नंद लाल ने मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई है।