Luknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में होटल लेवाना में लगी आग के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण एक्शन मोड में आया है। एलडीए बिना नक्शे और बिना मानकों के बने 300 से अधिक होटलों को सील करने की तैयारी कर रहा है। प्राधिकरण के रडार पर राजधानी के वे बड़े होटल हैं जो बिना मानकों और बिना नक्शे के बनकर तैयार हुए हैं। दूसरी तरफ, एक हैरान करने वाला मामला भी सामने आया है जहां इंजीनियरों ने एलडीए की जमीन पर गैंगस्टर का होटल बनवा दिया। इसकी पोल तब खुली जब बाराबंकी के एसपी का पत्र सामने आया।
एलडीए की जमीन पर बने गैंगस्टर के होटल की किसी अधिकारी को भनक भी नहीं लगी। एसपी के पत्र से इंजीनियरों के सांठ-गांठ की पोल खुली और अब प्राधिकरण पूरे मामले की जांच कर रहा है। एसपी के पत्र के मुताबिक, गैंगस्टर संजय सिंह सिंगला ने विजयीपुर शहीद पथ के किनारे विभूति खंड में एक बड़ा होटल़ बनवाया है। होटल खसरा संख्या 241 में बना है जो एलडीए की जमीन है।
एसपी का पत्र सामने आने से पहले तक एलडीए के अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि प्राधिकरण की जमीन पर गैंगस्टर का होटल खड़ा हो गया है। अब आनन-फानन में एलडीए इसकी जांच में जुट गया है। एलडीए वीसी को लिखे पत्र के मुताबिक, एक कंपनी इशानिका होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम है। इसमें संजय सिंगला ने करीब 70 लाख रु का निवेश किया है।
जी-प्लस थ्री नक्शा पास था लेकिन निर्माण जी-प्लस 5 के मुताबिक हुआ
बताया जा रहा है कि होटल का नक्शा एलडीए से जी-प्लस थ्री पास है लेकिन यह इसका निर्माण जी-प्लस 5 के मुताबिक हुआ है। एसपी ने वीसी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने और कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। उधर, बिना नक्शे के बने होटलों को सील करने के लिए नोटिस की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही बिना मानकों के बने 300 होटलों को सील कर दिया जाएगा।