कर्नाटक के हासन में बेलूर कस्बे में स्थित एक मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति को कथित तौर पर इस पर जूता रखकर अपवित्र कर दिया गया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करने आने वाले स्थानीय लोगों ने रविवार को जूते देखे।

स्थानीय लोगों ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हासन के एसपी पी. मोहम्मद सुजीता ने पत्रकारों को बताया कि लीलाम्मा नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह हासन के विजयनगर की रहने वाली है। 

पुलिस के अनुसार, महिला के पति का कुछ साल पहले निधन हो गया था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने उसे हासन के गुड्डेनहल्ली से गिरफ्तार कर लिया। 

कर्नाटक में कांग्रेस पर उल्टा पड़ गया ‘वोट चोरी’ का आरोप, क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला

घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला का चेहरा कपड़े से ढका हुआ दिखायी दिया और मंदिर में प्रवेश करते समय उसने जो जूते पहने थे और मूर्ति पर जो जूते रखे थे, वे एक जैसे दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस ने दर्ज की FIR

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। मंदिर के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदुओं को भड़काया गया- बीजेपी

बीजेपी नेता और विधान परिषद सदस्य सीटी रवि ने बेलूर विधायक एचके सुरेश के साथ मंदिर का दौरा किया। रवि ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे “हिंदुओं को भड़काने” वाला कृत्य करार दिया और घटना के दोषी लोगों का पता लगाने के लिए जांच की मांग की।

भाजपा को 248 वोटों से हराने वाले कांग्रेस विधायक का चुनाव रद्द