Loksabha Election 2019: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैतूल संसदीय क्षेत्र में वोटरों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। लेकिन उनकी यह अपील एक धमकी जैसी लग रही थी। कमलनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसी बात कर दी जिससे सभी सोचने पर मजबूर हो गए। सीएम ने कहा कि ‘विधानसभा चुनाव में आपने कांग्रेस का साथ दिया था। जिसका मैंने आपको धन्यवाद भी दिया लेकिन इस बार उसका दोगुना कीजिएगा। और जैसी फसल वैसा प्यार। वैसा ही प्यार आपको मिलेगा जैसा आप हमारा समर्थन करेंगे।’

कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने आगे कहा ‘आप सभी कांग्रेस प्रत्याशी को जिताएं और मैं आपकी रक्षा करूंगा। कांग्रेस गरीबों के बारे में सोचती है जबकि बीजेपी उद्योगपतियों के बारे में सोचती है। बीते विधानसभा चुनाव में आपने कांग्रेस को जिताया। इसका मतलब है आपने सच का साथ दिया।’

https://youtu.be/orio_Y4xino

उन्होंने आगे कहा ‘राज्य में हमारी सरकार को बने सिर्फ 112 दिन हुए हैं और हमने किसानों का कर्ज माफ कर दिया। और जो बाकी कर्ज माफ करना रह गया है उसे चुनाव आचार संहिता के खत्म होने के बाद माफ किया जाएगा। वहीं पीएम मोदी ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की थी लेकिन उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया।’

बता दें कि देश के चौथे और मध्य प्रदेश के पहले चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान होंगे। लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस को उम्मीद है कि वह बीते साल हुए विधानसभा चुनाव का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में दोहराएगी और ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वहीं बीजेपी भी राज्य में जमीनी स्तर पर अपनी मजबूत पकड़ के दम पर फिर से वापसी को तैयार है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019