Loksabha Elections 2019: लोकसभा 2019 को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के बाद अब पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी पहुंचे। पीएम मोदी ने उत्तर बंगाल को एक तोहफा दिया और कहा कि कनेक्टिविटी के लिए लगातार काम जारी है। इसके साथ ही मोदी ने फोर लेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
मोदी ने अपने संबोधन के साथ ही कांग्रेस और टीएमसी पर हमला करना शुरू कर दिया। मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी और लेफ्ट को आपकी चिंता नहीं है। मोदी ने कहा कि चाय आपको और हमें एक बनाती है। वहीं मोदी ने ममता पर करारा हमला करते हुए कहा कि दीदी को चाय वालों से दिक्कत क्यों है ?
Highlights
तीन तलाक पर हमला करने के बाद पीएम मोदी ने जनता से वादा किया और कहा- देश की सभी मुस्लिम बहनों-बेटियों को ये भरोसा देना चाहता हूं कि तीन तलाक कानून को हटने नहीं दिया जाएगा। बीजेपी, महिलाओं के अधिकार के लिए, महिलाओं को न्याय के लिए, पूरी तरह प्रतिबद्ध।
पीएम ने तीन तलाक पर ही कांग्रेस पर हमला किया और कहा तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद से गुजरने वाली कांग्रेस ने, न सिर्फ तीन तलाक कानून को संसद में रोका, बल्कि उसे अब खत्म करने की भी बात करने लगी है।
महिला अधिकारों पर झूठ बोलने वाली कांग्रेस ने अपनी असली सच्चाई भी देश के सामने रख दी है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है, ये भी उसने कल फिर बता दिया है। कांग्रेस ने अब खुलकर कह दिया है कि वो तीन तलाक पर बन रहे कानून का विरोध करती है। राजीव गांधी के समय, शाह बानो केस में कांग्रेस ने जो गलती की थी, अब वही गुनाह उसने कर दिया है। वो भूल गई है कि तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को कितने बुरे दौर से गुजरना होता है, कितने संकटों से गुजरना होता है।
पीएम मोदी ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा- पूर्ण बहुमत की सरकार के कारण ही आज देश के विकास को गति मिल रही है। अगर आपने साढ़े 4 साल पहले एक मजबूत सरकार के लिए वोट नहीं दिया होता, तो दशकों से लटका भारत- बांग्लादेश सीमा विवाद आज भी नहीं सुलझ पाता।
भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुआ पीएम मोदी ने कहा- आज हर उस व्यक्ति को मोदी से कष्ट है जो पूरी तरह से भ्रष्ट है। हम गरीबों को लूटने और देश की सेना को धोखा देने वालों को विदेशों से उठाके ला रहें है और महामिलावट वाले उन्हें बचाने का प्रयास कर रहें है।
चिटफंड घोटाले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- आखिर ममता दीदी चिटफंड घोटाले की जांच से आप इतना क्यों डरी हुई हैं? क्यों जिन लोगों पर जांच में लापरवाही बरतने का आऱोप है, उनके लिए धरना दे रही हैं ? मैं चिटफंड घोटाले के एक-एक पीड़ित को विश्वास दिलाता हूं कि आपको इस स्थिति में पहुंचाने वालों को कानून के दरवाजे तक पहुंचाया जायेगा।
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा- देश के इतिहास में ये पहली बार देखा गया है कि कोई मुख्यमंत्री हज़ारों गरीब लोगों को लूटने वालों के पक्ष में दिन-दहाड़े धरने पर बैठ जाए। आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो गरीबों की मेहनत से जुटाई पाई-पाई को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं।
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा- जो सस्ता राशन बंगाल की जनता को मिल रहा है, मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन मिल रहा है, सस्ती दवाइयां मिल रही हैं, वो केंद्र सरकार भेज रही है।
पश्चिम बंगाल की सीएम तो दीदी हैं लेकिन दादागिरी किसी और की चल रही है। दीदी, दिल्ली जाने के लिए परेशान हैं और बंगाल के गरीब और मध्यम वर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लुटने के लिए छोड़ दिया है
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब मजदूरों को भी पेंशन मिला करेगी। मोदी ने इसको समझाते हुए कहा कि अगर कोई मजदूर 100 रुपए पेंशन के लिए देगा तो सरकार भी उसके पेंशन खाते में 100 रुपए डालेगी।
जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने तीन टी का फुरफॉर्म बताया। मोदी ने कहा- तीन टी (T) का मतलब है - टी (Tea) टिम्बर और टूरिस्म।
लोकसभा 2019 को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के बाद अब पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी पहुंचे। पीएम मोदी ने उत्तर बंगाल को एक तोहफा दिया और कहा कि कनेक्टिविटी के लिए लगातार काम जारी है। मोदी ने अपने संबोधन के साथ ही कांग्रेस और टीएमसी पर हमला करना शुरू कर दिया। मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी और लेफ्ट को आपकी चिंता नहीं है। मोदी ने कहा कि चाय आपको और हमें एक बनाती है। वहीं मोदी ने ममता पर करारा हमला करते हुए कहा कि दीदी को चाय वालों से दिक्कत क्यों है ?
अमित शाह यूपी के महाराजगंज के बाद जौनपुर पहुंचे जहां उन्होंने सपा- बसपा गठबंधन पर जोरदार हमला किया और कहा- काशी क्षेत्र अपने आप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जिस क्षेत्र में काशी और प्रयागराज दोनों हो, उसे पूरी दुनिया वंदन करती है। मोदी सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के हर तबके को लाभ पहुंचाने का काम किया है। दो-दो पीढ़ी तक एक दूसरे का मुंह न देखने वाले आज एक दूसरे को हाथी और साइकिल भेंट कर रहें है
शाह ने मोदी सरकार के काम का बखान करते हुए कहा- केंद्र में जब UPA की सरकार थी, तो उत्तर प्रदेश को मात्र 3 लाख 30 हजार करोड़ रुपये दिए जाते थे। लेकिन केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद हमने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए 8 लाख 8 हजार रुपये देने का काम किया है।
शाह ने अपने संबोधन में राम मंदिर का भी जिक्र किया और कहा- कांग्रेस, सपा, बसपा स्पष्ट करें की वे उसी स्थान पर राम मंदिर बनाने के पक्ष में हैं या नहीं। ये लोग हां बोलें या ना, भाजपा वहां पर राम मंदिर बनाकर ही रहेगी
वर्षों से देश के पिछड़ा, अति पिछड़ा और ओबीसी वर्ग लगातार संवैधानिक मान्यता के लिए संघर्ष करते रहे लेकिन दूसरी पार्टियां राजनीति करते रहीं। भाजपा ने इन वर्गों को संवैधानिक मान्यता देना का काम किया है। कश्मीर से कन्याकुमारी, असम से गुजरात और उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक एक-एक घुसपैठिए को निकालने का काम भाजपा सरकार करेगी।
एक तरफ जहां पीएम मोदी ने रायगढ़ में जनता को संबोधित किया तो वहीं यूपी के महाराजगंज में अमित शाह बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कर रहे हैं। शाह ने कहा- उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने के बाद माफिया यहां से पलायन कर गए हैं। देश की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए आजादी के बाद का सबसे बड़ा रक्षा बजट देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है ।
पीएम मोदी ने प्रदेश कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- कांग्रेस की सल्तनत दलालों और बिचौलियों के मजबूत तंत्र से फली-फूली है। इसलिए यहां की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं की है।
पीएम मोदी ने गठबंधन पर ही एक बार और हमला करते हुए कहा- जैसे इंसान की सेहत के लिए, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलावट गरीब को भी मंजूर नहीं होती। वैसे ही देश के लोकतंत्र के लिए भी मिलावट नहीं चाहिए। ये महामिलावट देश को बीमार करने वाली बीमारी का नाम है। इस महामिलावट से चौकन्ना रहना होगा।
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ईमानदार करदाताओं के लिए भी केंद्र सरकार ने पहली बार एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। 5 लाख रुपए तक की आय को टैक्स की सीमा से बाहर कर दिया गया है। इससे देश के 3 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला किसी भी प्रकार का शुल्क अब बैंकों द्वारा नहीं लिया जाएगा।
पीएम मोदी श्रम योगी मानधन नाम की एक योजना के बारे में कहा- हमारी सरकार ने श्रमिक परिवारों के लिए, जो घरों में काम करते हैं, सड़कों या घरों के निर्माण में जुटे हैं, मिट्टी या लेबर का काम करते हैं, रिक्शा चलाते हैं, ऐसे करोड़ों लोगों के लिए देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन नाम की एक योजना शुरू की है।
पीएम मोदी ने अपनी योजनाओं का बखान करते हुए कहा- हमारी सरकार इस बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना लेकर आई है। इससे किसानों को साल में 6 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। हमारी सरकार गरीबों के लिए है। उनके दर्द को समझने वाली सरकार है। पिछले साढ़े चार साल में गरीबों के कल्याण के लिए हमने कई काम किए हैं। इसी वजह से देश में गरीबी कम हो रही है।
महागठबंधन पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा- देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसे लोग महागठबंधन में मिल रहे हैं, जो कभी कांग्रेस को कोस कर उससे अलग हो गए थे। इनमें होड़ लगी है कि कौन मोदी को कितनी गाली दे सकता है। महामिलावट में शामिल होने का यही क्राइटेरिया है। कुछ शक्तियां मजबूर सरकार बनाने के लिए जुट रही हैं, जिससे उनका लूट-खसूट का कोराबार फल-फूल सके। इस महामिलावट के प्रति सभी को जागरूक रहना होगा।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को धोखेबाज बताते हुए कहा- ठगी और धोखाधड़ी कांग्रेस की रग-रग में बसी है। छत्तीसगढ़ में इन्होंने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, अभी तक किसी का ऋण माफ हुआ क्या?
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- कांग्रेस ने 55 साल में गरीब को बर्बाद किया, देश को गुमराह किया। हमने गरीबों में नया विश्वास भरा है, नई उम्मीद जगाई है। उसकी उंगली पकड़ के आगे बढ़ने के रास्ते खोजे हैं। कांग्रेस सरकार अभी से अपने भ्रष्टाचार को छुपाने में लगी है। दिल्ली से कांग्रेस को यही संस्कार मिलते हैं। उन्हें अब छत्तीसगढ़ को अपना एटीएम बनाना है। यहां से बक्से भर–भर के पैसे दिल्ली भेजने हैं।
कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नई सरकार ने दो नए फैसले लिए, पहलाः आयुष्मान भारत योजना से छत्तीसगढ़ को अलग किया। दूसराः सीबीआई को राज्य में आने पर रोक लगाई। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि मैं कांग्रेस सरकार से जानना चाहता हूं कि आखिर वे छत्तीसगढ़ के गरीबों को किस बात की सजा दे रहे हैं।