Gaya Lok Sabha Chunav Result 2024: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अब जीत और हार की तस्वीर सामने आने लगी है। राज्य के गया लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जीत हासिल की है। जीतन राम मांझी शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे और उन्होंने 494960 वोटों से जीत हासिल की है।

गया लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में जीतन राम मांझी के सामने इंडिया गठबंधन के आरजेडी से कुमार सर्वजीत थे जिन्हें 393148 वोट मिले हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी की सुषमा कुमारी  को 393148 वोट मिले हैं। गया लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र आता है। इस लोकसभा क्षेत्र से साल 2014 से भाजपा तो 2019 में जेडीयू जीत दर्ज कर चुकी है।

2024 लोकसभा चुनाव में गया का परिणाम (Gaya Lok Sabha Elections Result)

पार्टीप्रत्याशीवोट
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चाजीतन राम मांझी4,94,960
आरजेडीकुमार सर्वजीत3,93,148
बहुजन समाज पार्टीसुषमा कुमारी12,376
Gaya Lok Sabha Elections Result 2024

1952 से हीं आस्तित्व में है यह सीट

1952 लोकसभा चुनाव से 2014 के लोकसभा चुनाव तक छह बार कांग्रेस, एक बार प्रजातांत्रिक सोशलिस्ट पार्टी, एक बार जनसंघ, एक बार जनता पार्टी, चार बार जेडीयू, एक बार आरजेडी और चार बार बीजेपी जीत दर्ज की है।

2014 लोकसभा चुनाव में गया का परिणाम (Gaya Lok Sabha Elections Result)

साल 2014 में हुए लोकसभा के आम चुनाव में बीजेपी के टिकट पर हरी मांझी चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। वहीं जेडीयू के तरफ से जीतन राम मांझी चुनावी मैदान में थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में हरी मांझी को 3,26,230 वोट मिले थे जबकि आरजेडी के उम्मीदवार रहे रामजी मांझी को 2,10,726 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीहरी मांझी3,26,230
आरजेडीरामजी मांझी2,10,726
जेडीयूजीतन राम मांझी1,31,828

2019 लोकसभा चुनाव में गया का परिणाम ( Gaya Lok Sabha Elections Result)

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जेडीयू एनडीए गठबंधन का हिस्सा थी। इस सीट से जेडीयू के टिकट पर हरी मांझी ने राजद और हम के संयुक्त उम्मीदवार जीतन राम मांझी को 1,52,426 वोटो से हराया। जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में हरी मांझी को 4,67,007 वोट मिले थे तो वहीं हम के जीतन राम मांझी को 3,14,581 वोट प्राप्त हुए थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
जेडीयूहरी मांझी4,67,007
हमजीतन राम मांझी3,14,581

गया लोकसभा क्षेत्र से इस बार चुनावी मैदान में उतरने वाले जीतन राम मांझी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से अलग होकर अपना पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बनया था।